पटना : 15वें वित्त आयोग की टीम समीक्षा को चार दिवसीय दौरे पर पटना पहुंची

वित्त विभाग के प्रधान सचिव लगे आवभगत में पटना : 15वें वित्त आयोग की टीम अपने चार दिवसीय दौरा और समीक्षा कार्यक्रम के मद्देनजर पटना पहुंच गयी है. आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह अपनी पत्नी के साथ दोपहर की फ्लाइट से ही पटना एयरपोर्ट पहुंच गये थे. जबकि तीन अन्य सदस्य समेत पूरा शिष्टमंडल शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 9:19 AM
वित्त विभाग के प्रधान सचिव लगे आवभगत में
पटना : 15वें वित्त आयोग की टीम अपने चार दिवसीय दौरा और समीक्षा कार्यक्रम के मद्देनजर पटना पहुंच गयी है. आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह अपनी पत्नी के साथ दोपहर की फ्लाइट से ही पटना एयरपोर्ट पहुंच गये थे. जबकि तीन अन्य सदस्य समेत पूरा शिष्टमंडल शाम की फ्लाइट से पटना पहुंचा.
इसमें आयोग के सचिव अरविंद मेहता पत्नी के साथ आये हैं. शिष्टमंडल में आयोग के तीन सदस्य समेत 17 लोग शामिल हैं. उत्तराखंड के रहने वाले एक सदस्य विनोद गुंजियाल इस बार पटना नहीं आये हैं. सभी को एक निजी होटल में ठहराया गया है.
आज से शुरू होगा बैठकों और भ्रमण का दौर
टीम के बैठकों का दौर 1 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा. इस दिन सुबह आद्री के एक कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह समेत अन्य शिरकत करेंगे. दोपहर को पंचायती राज और शहरी निकायों के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी.
2 अक्तूबर को राजगीर और नालंदा भ्रमण कार्यक्रम है. 3 अक्तूबर को मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री और अधिकारियों के साथ विशेष बैठक होगी. इस दौरान सरकार अपना ज्ञापन आयोग को सौंपेगी. 4 अक्तूबर को सभी राजनीतिक दलों समेत संगठनों के साथ बैठक होगी.

Next Article

Exit mobile version