पटना : आईजी आज सुनेंगे पुलिस एसोसिएशन के दोनों पक्षों की बात
पटना : प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पटना नैयर हसनैन खां ने सोमवार को बिहार पुलिस एसोसिएशन के दोनों पक्षों को बुलाया है. एसोसिएशन का चुनाव संविधान में निहित प्रावधानों के अनुरूप, विधि एवं सुरक्षा व्यवस्था के अनुरूप कराने के लिये प्रतिनियुक्त किये जाने के बाद आईजी से शनिवार को दोनो पक्षों ने अपनी बात रखी थी. […]
पटना : प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पटना नैयर हसनैन खां ने सोमवार को बिहार पुलिस एसोसिएशन के दोनों पक्षों को बुलाया है. एसोसिएशन का चुनाव संविधान में निहित प्रावधानों के अनुरूप, विधि एवं सुरक्षा व्यवस्था के अनुरूप कराने के लिये प्रतिनियुक्त किये जाने के बाद आईजी से शनिवार को दोनो पक्षों ने अपनी बात रखी थी. बिहार पुलिस एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव चार अक्टूबर से तीन नवंबर तक निर्धारित है.
अध्यक्ष पद के दावेदार व पटना इकाई के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव, एसोसिएशन की निवर्तमान केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमारी वंदना, देवेंद्र शर्मा आदि ने शनिवार को आईजी को एसोसिएशन की नियमावली सौंपी थी. शिकायत की कि निवर्तमान अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा गलत तरीके से चुनाव कमेटी और पांच जिलों में डेलीगेट्स बनाया गया है. वहीं मृत्युंजय कुमार ने भी आईजी से भेंट कर बात रखी थी.