पटना : विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने सिक्किम को रिकॉर्ड 292 रन से हरा कर टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है. आनंद (गुजरात) के शास्त्री स्टेडियम में रविवार को खेले गये अपने छठे मैच में बिहार ने सबसे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 338 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया. इसके बाद सिक्किम को 46 रन पर ऑल आउट कर दिया. विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले बड़ौदा ने पिछले सत्र में असम को 279 रन से हराया था.
यह भी पढ़ें :शेखपुरा : रेल पटरी में थी दरार और आ गयी हावड़ा-गया एक्सप्रेस, …जानें कैसे टला बड़ा हादसा?, देखें वीडियो
बिहार ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रहमतुल्लाह के 103 गेंदों पर 156 रन की पारी की बदौलत 338 रन का स्कोर खड़ा किया, जिन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 10 चौके और आठ छक्के जमाये. सलामी बल्लेबाज बाबुल कुमार (112 गेंद, 92 रन) ने दूसरे छोर पर उनका साथ दिया, जिससे दोनों ने 166 रनों की साझेदारी निभायी. बिहार के लिए कप्तान केशव कुमार और अनुनय सिंह ने तीन-तीन, जबकि रेहान खान ने दो विकेट प्राप्त किये. यह बिहार की लगातार पांचवीं जीत है. बिहार के छह मैचों में 22 अंक हो गये हैं. वह दूसरे स्थान पर चल रही उत्तराखंड से पूरे छह अंक की बढ़त बनाये हैं. बिहार का अगला मैच मणिपुर से चार अक्तूबर को होगा.
यह भी पढ़ें :घर में घुस कर सो रहे किसान की हत्या, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम कर आगजनी, DM-SP को बुलाने की मांग पर अड़े
बिहार की शुरुआत अच्छी रही और विकास रंजन और बाबुल (92 रन) ने पहले विकेट की साझेदारी में 43 रन जोड़कर सिक्किम के हौसले पस्त कर दिये. रहमतुल्लाह रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़े. 339 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम रेहान खान, अनुनय नारायण सिंह, केशव कुमार के आगे ताश के पत्तों की तरह ढह गयी और 31 ओवर में 46 रनों पर सिमट गयी. सिक्किम के पांच विकेट दस रन पर और शेष अगले 36 रनों पर पवेलियन लौट गये.
यह भी पढ़ें :तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बढ़ायी राजनीतिक सरगर्मी, उठाये कई सवाल, पूछा- कौन है वो ‘पटना वाला सर’?
संक्षिप्त स्कोर
बिहार : छह वि केट पर 338 रन
बल्लेबाजी : विकास रंजन 23, बाबुल 92, रहमतुल्ला शाहरुख रिटायर्ड हर्ट 156, रिषभ राज 30, अंशुमान गौतम 11
गेंदबाजी : पद्म 2/77, भूषण 2/63.
सिक्किम : 46 रन ऑलआउट
बल्लेबाजी : पद्म 12, विवेक 10,
गेंदबाजी : रेहान 2/10, अनुनय 3/12, आशुतोष अमन 1/07, केशव कुमार 3/07.