Advertisement
पटना में पेट्रोल हुआ 90 के पार, डीजल 81 के करीब, डीजल की कीमत बढ़ने से महंगा हुआ बालू भी
नौ माह में पेट्रोल 15.68 और डीजल 17.55 महंगा पटना : पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये हैं. सोमवार की रात पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही पटना में पेट्रोल 90 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल की कीमत […]
नौ माह में पेट्रोल 15.68 और डीजल 17.55 महंगा
पटना : पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये हैं. सोमवार की रात पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही पटना में पेट्रोल 90 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल की कीमत 89.99 रुपये, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर इसकी कीमत 90.06 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी.
पिछले नौ माह में पेट्रोल के दाम में 15.68 रुपये व एक माह में 5.10 रुपये की वृद्धि हुई है. वहीं, डीजल की कीमत में भी सोमवार की रात 16 पैसे की वृिद्ध् हुई. इससे पटना में एक लीटर डीजल के लिए इंडियन ऑयल के पंप पर 80.93 रुपये और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर 80.99 रुपये चुकाने पड़ेंगे. पिछले नौ माह में डीजल के दाम में 17.55 रुपये और पिछले एक माह में 4.95 रुपये की वृद्धि हुई है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. साथ ही रुपये में गिरावट का असर भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बना हुआ है. इन दोनों वजहों से ही लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि कच्चे तेल की कीमतें आने वाले दिनों में और बढ़ेंगी.
इस साल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आयी उछाल
पेट्रोल
1 जनवरी Rs 74.31
1 सितंबर Rs 84.89
30 सितंबर Rs 89.87
डीजल
1 जनवरी Rs 63.38
1 सितंबर Rs 75.98
30सितंबर Rs 80.77
डीजल की बढ़ी कीमत से महंगा हुआ बालू
पटना : डीजल की बढ़ी कीमत का असर बालू पर भी पड़ा है. परिवहन खर्च में बढ़ोतरी के कारण इसकी कीमत में भी कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नदी बालू घाटों पर फिलहाल इसकी कीमत प्रति सौ सीएफटी करीब 1000 रुपये है.
बालू की बढ़ती कीमत पर नियंत्रण के लिए सोमवार को खान एवं भूतत्व विभाग के पदाधिकारियों के साथ 21 जिले के बंदोबस्तधारियों की बैठक हुई. इस दौरान सभी बंदोबस्तधारियों को बालू की कीमत नियंत्रित रखने का निर्देश दिया गया. बाजार में बालू की बढ़ी कीमत के बारे में बंदोबस्तधारियों का कहना था कि नदी घाट पर वे प्रति 100 सीएफटी बालू करीब 1000 रुपये में उपलब्ध करवा रहे हैं. वहां से ट्रक और ट्रैक्टर से इसकी ढुलायी की जाती है. चूंकि डीजल की कीमत में पिछले दिनों लगातार बढ़ोतरी हुई है.
इस कारण बालू ढुलायी पर परिवहन खर्च में भी बढ़ोतरी हो गयी है. ऐसे में उपभोक्ताओं तक पहुंचने पर बालू महंगी हो जाती है. बैठक में पायलट योजना के रूप में कुछ बालू घाटों पर धर्मकांटा लगाने और ई-चालान की व्यवस्था की समीक्षा की गयी. खान एवं भूतत्व विभाग के सूत्रों का कहना है कि कई दिनों से उपभोक्ताओं से अधिक दाम पर बालू मिलने की शिकायत मिल रही थी. साथ ही बंदोबस्तधारियों ने भी कई तरह की परेशानियों की सूचना दी थी. इसे लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से नदियों से बालू खनन पर रोक हटते ही खान एवं भूतत्व विभाग ने बालू की बढ़ती कीमत को लेकर बंदोबस्तधारियों के साथ बैठक की.
जमुई में बालू के अवैध खनन की जांच के लिए टीम गठित
जमुई जिले में नदियों से बालू के अवैध खनन की लगातार सूचना मिलने के बाद खान एवं भूतत्व विभाग ने 11 लोगों की दो टीमों का गठन किया है. पहली टीम छह लोगों की है. यह एक से छह अक्तूबर तक जमुई जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर जांच करेगी. वहीं, दूसरी टीम पांच लोगों की है. यह सात से 12 अक्तूबर तक जमुई के विभिन्न इलाकों की जांच करेगी. दोनों टीमें अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई पर विचार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement