22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर एके-47 कांड में ईडी भी करेगी कार्रवाई

पटना : मुंगेर से बरामद एके-47 राइफल मामले में ईडी भी कार्रवाई करेगी. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर के ग्राम मिर्जापुर बरहदपुर और अासपास से अब तक 20 एके-47 राइफल बरामद हुई हैं. इनके कलपुर्जे भी बरामद हुये हैं. मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य फरार […]

पटना : मुंगेर से बरामद एके-47 राइफल मामले में ईडी भी कार्रवाई करेगी. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर के ग्राम मिर्जापुर बरहदपुर और अासपास से अब तक 20 एके-47 राइफल बरामद हुई हैं.
इनके कलपुर्जे भी बरामद हुये हैं. मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अवशेष एके-47 राइफल की बरामदगी को कार्रवाई जारी है. इस कांड में यूएपी एक्ट की धारा लगायी गयी है. एक पुलिस निरीक्षक को अभियुक्तों की चल -अचल संपत्ति का पता लगाकर पीएमएलए के तहत संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव तैयार के लिये लगाया गया है.
जबलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार पुरुषोत्तमलाल, सुरेश ठाकुर, नियाजुर रहमान साथ ही मो. रिजवान उर्फ भुट्टो एवं सादारिफ्त इमरान की पत्नी को इस कांड में रिमांड पर लिया गया है.
पटना : हथियार के आर्सलर नंबर का मिलान कराने मुंगेर के बाद जबलपुर पहुंची तेलंगाना पुलिस
पटना : जबलपुर सीओडी से एके-47 की सप्लाई मामले में अब तेलंगाना राज्य की पुलिस भी जांच में उतर गयी है. तेलंगाना पुलिस पहले मुंगेर आयी और फिर यहां अधिकारियों के साथ मीटिंग किया. अब तक पकड़े गये आरोपितों से जेल में पूछताछ भी किया. अब तेलंगाना पुलिस मुंगेर के बाद तेलंगाना पहुंची है. वहां स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है. पुलिस टीम सीओडी के अधिकारियों से भी मिली है.
दरअसल इसके पीछे मूल वजह आर्सलर नंबर के मिलान का है. तेलंगाना पुलिस ने पिछले दिनों नक्सलियों के कब्जे से एके-47 समेत अन्य हथियार बरामद किये थे. उन असलहों से आर्सलर नंबर मिला था. अब तेलंगाना पुलिस जबलपुर सीओडी से हथियार सप्लाई के खुलासे के बाद जबलपुर और मुंगेर की खाक छान रही है. तेलंगाना पुलिस सीओडी के रजिस्टर से आर्सलर नंबरों का मिलान कराना चाहती है. तेलंगाना में नक्सलियों के पास से जो हथियार मिले थे उसका कनेक्शन जबलपुर सीओडी से है कि नहीं पड़ताल की जा रही है.
दिल्ली से सेना इंटेलिजेंस की टीम भी जबलपुर पहुंची : इधर, जांच का दायरा बढ़ाता जा रहा है. स्थानीय पुलिस, क्राइम बांच की जांच के अलावा सेना की तरफ से विभागीय जांच भी की जा रही है. इसके अलावा एनआइए द्वारा इस केस को टेकआवेर करने की प्रक्रिया भी चल रही है.
जांच के क्रम में फिलहाल सेना के इंटेलिजेंस की एक टीम दिल्ली से जबलपुर पहुंच चुकी है. इसमें आठ लोग हैं. टीम में ब्रिगेडियर लेवल के अधिकारी शामिल हैं. टीम सीओडी पहुंची है और वहां मौजूद पुराने रिकार्ड को खंगाल रही है. दरसअल गृह मंत्रालय के संज्ञान लेने के बाद मामला बड़ा हो गया है.
मुंगेर के बरदह में हो रही बरामदगी ने कई राज्यों के पुलिस को किया चौकन्ना : वहीं बिहार के मुंगेर में हथियार और एके-47 के स्पेयर्स पार्टस के बरामद होने का क्रम भी जारी है. शुक्रवार को वरदह गांव में कुऐं से 12 एके-47 बरामद किया गया था, इससे पहले कुल आठ एके-47 बरामद किया जा चुका है.
इसके अलावा परसो रात को बरदह गांव में ही शमशेर के खटाल के पास गंगा किनारे जमीन में धंसाये गये 281 एके-47 के स्पेयर्स पाटर्स बरामद किये गये हैं. मुंगेर की यह बरामदगी सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल के पुलिस को बेचैन कर चुकी है. सभी राज्यों की टीम एक दूसरे के संपर्क में है. अभी जांच आगे जायेगी.
अभी 50 एके-47 की बरामदगी करना पुलिस के लिए चुनौती
जबलपुर सीओडी और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से सेना कैंप से गिरफ्तार किये गये आरोपितों ने यह बताया था कि कुल 70 एके-47 मुुंगेर के दलालों के माध्यम से बिहार में बेचा गया है.
अब तक पुलिस ने अलग-अलग तारीख में 20 एके-47 बरामद कर लिया है लेकिन 50 हथियारों को बरामद करना अभी भी चुनौती बनी हुई है. पुलिस को जानकारी मिली है कि धनबाद के एक कोल माफिया को भी एके-47 बेची गयी है लेकिन अभी तक कोई बड़ा अपराधी एके-47 के साथ नहीं पकड़ा गया है. वहीं बिहार और झारखंड के नक्सली संगठन के पास से भी हथियार बरामद नहीं किये गये हैं. जबकि बरदह गांव से एके-47 के पाटर्स बरामद हो रहे हैं. फिलहाल जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें