दोपहर एक बजे के बाद डॉक्टरों ने की पुष्टि
पटना : मानसिक पीड़ा और यातना से जूझ रही 12 साल की बच्ची का आखिरकार गर्भपात करा दिया गया. पिछले एक सप्ताह से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती बच्ची का गर्भपात सोमवार की दोपहर एक बजे स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में किया गया. बच्ची के गर्भपात होने के बाद उसकी मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. वार्ड में भर्ती अन्य मरीज के परिजनों ने मां के आंसू पोछें. फिलहाल बच्ची विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में है.
चार दिनों से हो रही थी तैयारी : नाबालिग बच्ची की सफल गर्भपात हो सके, इसके लिए पीएमसीएच प्रशासन ने अलग से सीनियर स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगायी थी. टीम के सदस्यों ने बच्ची की उम्र को देखते हुए एक सप्ताह का समय लिया. गर्भपात के लिए चार दिन पहले से ही काम लगा दिया गया था. महिला डॉक्टरों की मानें, तो बच्ची की उम्र कम थी इस लिए गर्भपात करने में काफी परेशानी हो रही थी. यही वजह है कि गर्भपात करने में चार दिनों का समय लग गया.
क्या था मामला : पटना से सटे फुलवारीशरीफ के एक स्कूल के प्रिंसिपल राज सिंघानिया और क्लर्क अभिषेक ने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा से 9 महीने तक बलात्कार किया था. इस घटना का खुलासा 19 सितंबर को तब हुआ था, जब बच्ची अचानक अपनी मम्मी के सामने उलटी करने लगी थी.
पहले तो मां को लगा था कि बच्ची बीमार है, बच्ची की इस हालत को देख कर परिवार वाले उसे अस्पताल ले गये थे, जहां डॉक्टर ने इस बात का खुलासा था किया कि बच्ची गर्भवती है. जब परिवार वालों को इसका पता चला, तो उन्होंने पुलिस की मदद ली. बाद में शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, गर्भपात के लिए बच्ची को पीएमसीएच लाया गया, जहां एक सप्ताह भर्ती के बाद सोमवार की दोपहर एक बजे सुरक्षित गर्भपात कर दिया गया.
क्या कहते हैं प्रिंसिपल
बच्ची का सुरक्षित गर्भपात करा लिया गया है. सोमवार की दोपहर एक बजे बच्ची का गर्भपात हो गया. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और वह परिजनों से बात कर रही है. विशेषज्ञ महिला डॉक्टरों की देखरेख में बच्ची का गर्भपात कराया गया. गर्भपात के बाद डॉक्टरों ने मुझे रिपोर्ट दे दी है. चार दिन पहले से ही डॉक्टर तैयारी कर रहे थे. बच्ची कम उम्र की थी इस लिए थोड़ी दिक्कत हो रही थी. यही वजह है कि थोड़ा समय लगा.
डॉ अजीत कुमार वर्मा, प्रिंसिपल, पीएमसीएच
बच्ची को देखने पहुंची आयोग की टीम
पटना : पीएमसीएच में भर्ती बलात्कार पीड़िता 12 साल की बच्ची को देखने सोमवार को बिहार राज्य महिला आयोग की टीम पहुंची. सदस्य के लोगों ने परिजनों से मुलाकात की और उसका हालचाल की जानकारी ली.
महिला आयोग की टीम इलाज कर रहे डॉक्टर व अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात कर बच्ची के बारे में पूछताछ की.
उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर को फुलवारी के न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य और क्लर्क ने अपने ही स्कूल की 12 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया था. पीड़ित बच्ची के परिजनों के द्वारा फुलवारी थाने में मामला दर्ज किया गया था. बच्ची का इलाज पीएमसीएच में जारी है.