Advertisement
बिहटा में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
चार की संख्या में आये थे अपराधी, ट्रांसफाॅर्मर से काट दी थी बिजली बिहटा : सोमवार की देर शाम नेउरा थाना क्षेत्र के हथियारबंद अपराधियों ने भगवतीपुर गांव में घर के दरवाजे पर बैठ कर भोजन कर रहे वाहन व्यवसायी को सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी अाराम से फरार […]
चार की संख्या में आये थे अपराधी, ट्रांसफाॅर्मर से काट दी थी बिजली
बिहटा : सोमवार की देर शाम नेउरा थाना क्षेत्र के हथियारबंद अपराधियों ने भगवतीपुर गांव में घर के दरवाजे पर बैठ कर भोजन कर रहे वाहन व्यवसायी को सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी अाराम से फरार हो गये. घटना का अंजाम देने के पूर्व अपराधियों ने पास में स्थित बिजली के ट्रांसफॉर्मर से लाइन काट दी थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक की पहचान भगवतीपुर निवासी स्व दसई वर्मा के 55 वर्षीय पुत्र सह वाहन व्यवसायी सुरेश वर्मा के रूप में की जा रही है. घटना की सूचना पर नेउरा और बिहटा पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान तो जरूर शुरू किया, लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पायी थी. इस संबंध में मृतक के पुत्रों शशिकांत और दीपक ने पड़ोस के पोल्ट्रीफार्म व्यवसायी सहजानंद वर्मा के पुत्र बिटेश्वर, विक्की, दीपक और बुच्ची पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं, पुलिस कुछ स्पष्ट कहने से इन्कार कर रही है
.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे सुरेश वर्मा अपने दरवाजे पर बैठ कर भोजन आने का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक बिजली चली गयी. हमलावर ने अंधेरे का फायदा उठा कर सुरेश शर्मा के पास पहुंच उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जब उनका बड़ा बेटा शशिकांत पहुंचा तो देखा कि पड़ोस के बिटेश्वर वर्मा हाथ में हथियार लेकर खड़ा था. शशिकांत कुछ कह पता कि तभी हमलावर ने कहा कि मेरी पत्नी से तुम्हारे पिता बात करते थे, इसलिए हत्या कर दी. अगर तुम थाना से शिकायत करोगे, तो तुम्हारा भी यही अंजाम होगा. घटना के बाद लोगों ने गोली से जख्मी को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इस संबंध में मृतक के पुत्र शशिकांत ने पुलिस को बतलाया की बिटेश्वर के साथ काफी मधुर संबंध था . दो माह पूर्व बिटेश्वर के साथ पानी को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें बिटेश्वर ने उसे पिस्तौल से मारकर घायल कर दिया था. वहीं, उसने बताया कि बिटेश्वर ने पापा को गोली मारने के बाद धमकी दी कि तुम्हारे पापा मेरी पत्नी से मोबाइल पर अश्लील बात करते थे, इसलिए हत्या कर दी. इसके बाद अब तुम लोगों की बारी है. नेउरा थानाप्रभारी प्रशांत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की अनुसंधान के साथ अपराधी गिरफ्तारी का अभियान शुरू है. बहुत जल्द घटना का पटाक्षेप कर लिया जायेगा.
हंगामा, पुलिस को खदेड़ा, लाठीचार्ज
नौबतपुर. राजधानी के नौबतपुर में सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक वृद्ध को गोलियों से छलनी कर हत्या कर हथियार लहराते फरार हो गये. प्रखंड मुख्यालय के सामने दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी. बाजार में दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भागने लगे. मृतक की शिनाख्त इसी थाना क्षेत्र के अभरनचक निवासी भुनेश्वर राम (65 वर्ष), पिता स्व रामाधार राम के रूप में हुई. घटनास्थल से महज पांच सौ गज की दूरी पर मृतक का गांव है. वे अपने ग्राहक के यहां दूध पहुंचाने जा रहे थे. हत्या की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. तब तक ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गयी. आक्रोशित लोग शव को सड़क पर रख हंगामा करने लगे. उन्हें समझाने गयी पुलिस पर भी लोगों ने पत्थर चलाये. भीड़ ने पथराव शुरू किया जिसमें सैफ के दो जवान जख्मी हो गये.
आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम
हत्या की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की तफ्तीश के बाद परिजनों को समझा-बुझा कर शव को ले जाना चाहा, लेकिन दिन दहाड़े प्रखंड मुख्यालय के पास हुई हत्या और हत्यारों के भाग जाने से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया. इसके बाद शव को नौबतपुर लख सोन नहर पुल त्रिमुहानी पर रख सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. इससे पटना-सोन नहर मुख्य मार्ग एवं नौबतपुर-मसौढ़ी मार्ग जाम हो गया. घटना का कारण पैसे का लेनदेन
घटना का कारण पूर्व की दुश्मनी व रुपये-पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है. वैसे इस हत्या को लोग मृतक के गांव के ही किसान अंजय सिंह की छह माह पूर्व हुई हत्या के प्रतिशोध की कड़ी बता रहे हैं. अंजय सिंह की हत्या में मृतक का लाइनर की भूमिका अदा करने की बात सामने आ रही है. थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र विजयेंद्र प्रसाद ने गांव के ही विजय सिंह, सुनील सिंह एवं विजय के कुछ रिश्तेदारों सहित कुल सात लोगों को नामजद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement