आठ अक्तूबर से तीन रुपये तक बढ़ेगा ऑटो व बस किराया
पटना : आठ अक्तूबर से ऑटो व बस किराये में एक से तीन रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इस संबंध में बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के महासचिव राज कुमार झा, पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी एवं बिहार राज्य मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन के महासचिव साहिल सिन्हा समेत […]
पटना : आठ अक्तूबर से ऑटो व बस किराये में एक से तीन रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इस संबंध में बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के महासचिव राज कुमार झा, पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी एवं बिहार राज्य मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन के महासचिव साहिल सिन्हा समेत कई ट्रांसपोर्ट यूनियनों के नेता सोमवार को डीटीओ अजय कुमार ठाकुर से मुलाकात की.
राज्य सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर ही ऑटो और मिनी बसों का किराया वृद्धि होना चाहिए. उन्होंने 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि करने की मांग करते हुए डीटीओ से 6 अक्तूबर को आयोजित बैठक में इसका निर्धारण करने का आग्रह किया. ऐसा नहीं होने की स्थिति में आठ अक्तूबर से यात्री किराया में वे 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर देंगे.