पटना : बिहार एसटीएफ ने बैंक डकैती के लिए कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना अमरेंद्र कुमार माधव उर्फ माधव दास को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ उसे गया ले आयी है. माधव दास को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य को अंजाम दिया. धनबाद में माधव दास के सक्रिय होने की जानकारी मिलने पर बिहार एसटीएफ ने वहां डेरा डाल दिया. माधव दास धनबाद के रंधीर वर्मा चौक के पास किराये के मकान में रह रहा था. एसटीएफ के जवानों ने पास में ही किराये का मकान ले लिया. वहां कई दिन रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को धनबाद के सिटी सेंटर के पीछे सहजानंद नगर में छापेमारी कर माधव दास को पकड़ा. उसके बहनोई उपेंद्र दास और दो अन्य महिलाओं को भी दबोच लिया है. घर से ट्रॉली, गैस कटर, तिजोरी मिली है. है. गौरतलब है कि माधव दास अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना है.
यह भी पढ़ें :ग्रामीण बैंक के 57 हजार ग्राहक हुए ठगी के शिकार, अब लगा रहे बैंक का चक्कर, …जानें क्या है पूरा मामला?
माधवदास पूर्वी भारत विशेषकर झारखंड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में सक्रिय था. 2015 में जेल से छूटने के बाद उसने कई बैंकों में डकैती डाली थी. उसकी गिरफ्तारी से देश के कई गिरोहों के बारे में पुख्ता जानकारी एससटीफ को मिल सकती है. माधव झारखंड के चतरा के निकट पहाड़ा का निवासी है. उसके पास करोड़ों की संपत्ति है. झारखंड के जामताड़ा स्थित मिहिजाम के कालाझरिया में 14 सितंबर को 69 लाख की बैंक डकैती डाली थी. इसके बाद वह एसटीएफ के निशाने पर आ गया था.
यह भी पढ़ें :बोतल नहीं, केन बीयर पीने के शौकीन हैं बिहार के चूहे, …जानें क्या है मामला?
2015 में जेल से छूटने के बाद डाली गयीं बैंक डकैती
- छत्तीसगढ़ के कोरवां स्थित केनरा बैंक से 35 लाख रुपये
- ओड़िशा के बड़नील जोड़ा स्थित सेंट्रल बैंक से 10 लाख रुपये
- ओड़िशा के संबलपुर स्थित पीएनबी बैंक से तीन लाख रुपये
- ओड़िशा के सुंदरगढ़ स्थित इंडियन ओबरसीज बैंक से 22 लाख
- ओड़िशा के झासुगदा स्थित बैंक आफ इंडिया बैंक से 86 लाख
- झारखंड के करमाटांड जामताड़ा में 4.20 लाख की डकैती
- झारखंड के मिहिजाम जामताड़ा में बैंक आफ बढ़ौदा से 69 लाख
- बिहार के बांका जिले के चांदन में 40 लाख की डकैती
यह भी पढ़ें :वोट देने के लिए गीता-कुरआन की कसम खिलाने का वीडियो वायरल, …देखें वीडियो