पटना : ‘कांग्रेस अपने भ्रष्टाचारों से गांधी के आदर्शों की हत्या करने पर तुली रही’

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी को राफेल विमानों की कीमत और समझौते की शर्तों के बारे में सही जानकारी नहीं है. कांग्रेस प्रमुख बैंक कर्ज को राइट आॅफ करने, कर्ज माफ करने और घोटाला करने में फर्क नहीं समझते तो उनकी पार्टी के दूसरे दर्जे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 5:00 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी को राफेल विमानों की कीमत और समझौते की शर्तों के बारे में सही जानकारी नहीं है. कांग्रेस प्रमुख बैंक कर्ज को राइट आॅफ करने, कर्ज माफ करने और घोटाला करने में फर्क नहीं समझते तो उनकी पार्टी के दूसरे दर्जे के नेता गांधीजी की जयंती को पुण्यतिथि ही बता ही सकते हैं.
कांग्रेस अपने शासनकाल के भ्रष्टाचारों से गांधी के आदर्शों की हत्या करने पर तुली रही. मोदी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में लालू प्रसाद के गृह जिले सारण में लूट व हत्या के दर्जन भर मामलों में वांटेड अपराधी सहित पांच कुख्यात पकड़े गये हैं.
आरा में हथियार के साथ कई तस्कर गिरफ्तार किये गये और मुंगेर में पुलिस के दबाव में एके-47 जैसे घातक अस्त्र जमीन में दबाने या कुएं में फेंकने को मजबूर हो गये हैं, लेकिन पुलिस का मनोबल गिराने की कोशिश करने वालों को उसकी तत्परता नहीं दिखती.

Next Article

Exit mobile version