पटना : एटीएम कार्ड बदल खाते से निकाले 3.28 हजार

पटना सिटी : साइबर अपराधियों ने आलमगंज थाने में दो को अपना शिकार बनाया है. जिसमें दोनों से तीन लाख 28 हजार रुपये की अवैध निकासी गयी है. आलमगंज थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक व्यक्ति को चकमा देकर एटीएम कार्ड बदल दो लाख 33 हजार रुपये की निकासी की. पीड़ित ने थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 6:00 AM
पटना सिटी : साइबर अपराधियों ने आलमगंज थाने में दो को अपना शिकार बनाया है. जिसमें दोनों से तीन लाख 28 हजार रुपये की अवैध निकासी गयी है. आलमगंज थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक व्यक्ति को चकमा देकर एटीएम कार्ड बदल दो लाख 33 हजार रुपये की निकासी की.
पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. सहरसा निवासी प्रदीप कुमार ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि मरीज को उपचार कराने के लिए त्रिपोलिया अस्पताल में भर्ती कराया था. दवा व सामान की खरीदारी के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर समीप के एटीएम से पैसा निकालने गया.
इसी दरम्यान पीछे रहे दो युवकों ने चकमा देकर एटीएम कार्ड ले लिया. इसके बाद पता चला कि खाते से दो लाख 33 हजार रुपये की निकासी हो गयी है. इसी थाना के कोइरी टोला निवासी नवल किशोर प्रसाद ने भी खाते से 95 हजार रुपये की निकासी होने की शिकायत दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version