पटना : गांधीजी के विचारों को अपने जीवन में उतारें
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में मंगलवार को व्हीलर सीनेट हॉल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर सांस्कृतिक विभाग के पूर्व सलाहकार एवं गांधी विचारक प्रो रामेश्वर मिश्र मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे. उन्होंने गांधी के विचारों की प्रासंगिकता का उल्लेख करते हुए […]
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में मंगलवार को व्हीलर सीनेट हॉल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर सांस्कृतिक विभाग के पूर्व सलाहकार एवं गांधी विचारक प्रो रामेश्वर मिश्र मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे. उन्होंने गांधी के विचारों की प्रासंगिकता का उल्लेख करते हुए उसे जीवन में उतारने की सलाह दी.
मुख्य अतिथि चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की कुलपति मृदुला मिश्र ने कहा कि वह एक परिवार के सफल पिता भले न हुए, लेकिन संपूर्ण राष्ट्र के पिता होने का उन्हें गौरव प्राप्त हुआ. इसे जीवन में समझने और अपनाने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पीयू के कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह ने की.
उन्होंने सभी को स्वच्छ रहने, गंदगी न फैलाने, बाल विवाह न करने तथा लोगों को इसके लिए उत्प्रेरित करने का शपथ दिलाया. उन्होंने कहा कि पूरे साल गांधी जी को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रम में अतिथि प्रो डॉली सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल मनोज मिश्रा ने किया. मौके पर पीयू के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल थे.