पटना : गांधी जयंती पर 45 बंदी रिहा, अगले साल भी दया दिखायेगी सरकार
गांधी जयंती पर 45 बंदी रिहा, अगले साल भी दया दिखायेगी सरकार पटना : गांधी जयंती पर मंगलवार को राज्य की 17 केंद्रीय एवं मंडल काराओं से 45 सजावार बंदियों को रिहाई मिल गयी. सरकार अगले साल भी लगातार अच्छा आचरण रखने वाले, 66 प्रतिशत की सजा पूरी करने वालों की रिहाई करेगी. आईजी जेल […]
गांधी जयंती पर 45 बंदी रिहा, अगले साल भी दया दिखायेगी सरकार
पटना : गांधी जयंती पर मंगलवार को राज्य की 17 केंद्रीय एवं मंडल काराओं से 45 सजावार बंदियों को रिहाई मिल गयी. सरकार अगले साल भी लगातार अच्छा आचरण रखने वाले, 66 प्रतिशत की सजा पूरी करने वालों की रिहाई करेगी.
आईजी जेल मिथलेश मिश्र ने बताया कि दो अक्टूबर 18 से दो अक्टूबर 20 तक बापू की 150 वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार ने विशेष श्रेणी के सजावार बंदियों जिन्होंने कारा में लगातार स्वच्छ आचरण बनाये रखा है उसको विशेष परिहार देने का निर्णय लिया है.
विशेष परिहार और बंदियों की रिहाई राष्ट्रपिता एवं उन मानवीय मूल्यों जिसके पक्ष में महात्मा गांधी सदैव खड़े रहे के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक सभी कारा में स्वच्छता एवं विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. रिहा बंदियों को गांधी साहित्य और चित्र देकर मुक्त किया गया. इस कड़ी में 06 अप्रैल और दो अक्टूबर 2019 को कैदियों की रिहाई की जायेगी.