पटना : बेऊर जेल से तीन बंदियों को किया गया रिहा

पटना : गांधी जयंती पर बेऊर जेल से तीन सजायाफ्ता बंदियों को रिहा कर दिया गया. मुक्त किये गये बंदियों में अनिल कुमार, परमहंस उर्फ कृष्णा रविदास व राजन कुमार गुप्ता शामिल हैं. अनिल कुमार और राजन कुमार गुप्ता आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में सजा काट रहे थे. इनके अलावा परमहंस गैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 8:04 AM
पटना : गांधी जयंती पर बेऊर जेल से तीन सजायाफ्ता बंदियों को रिहा कर दिया गया. मुक्त किये गये बंदियों में अनिल कुमार, परमहंस उर्फ कृष्णा रविदास व राजन कुमार गुप्ता शामिल हैं.
अनिल कुमार और राजन कुमार गुप्ता आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में सजा काट रहे थे. इनके अलावा परमहंस गैर इरादतन हत्या के मामले में सजा काट रहे थे. इन तीन बंदियों ने अपनी सजा का 75 फीसदी पूरा कर लिया था. मुक्त किये जाने के कारण इन्हें बाकी की 25 फीसदी सजा इन्हें नहीं काटनी पड़ी.
इन तीनों का आचरण सही था और गंभीर केस में इन्हें सजा नहीं हुई थी. जिसके कारण ये भारत सरकार के प्राप्त निर्देश के कारण राज्य सरकार की ओर से प्रदत होने वाले विशेष लाभ की अहर्त्ता रखते थे. इसके कारण इन्हें कारा मुक्त किया गया.
जेल प्रशासन ने तीनों को उनके परिजनों को सौंप दिया. इस दौरान जेल के अंदर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा, बेऊर जेल अधीक्षक रूपक कुमार के साथ ही जेल से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद थे. गांधी जयंती को लेकर साफ-सफाई कार्यक्रम भी जेल के अंदर चलाया गया और कैदियों को अहिंसा का पाठ पढ़ाया गया.

Next Article

Exit mobile version