जिउतिया पर डूबने से 10 की मौत, छह लापता
पटना : राज्य में जिउतिया पर्व पर मंगलवार को नदी, नहर और तालाब में डूबने से 10 किशोर-किशोरियों की मौत हो गयी, जबकि छह लापता हैं. मृतकों में दो भाई और दो चाचा-भतीजा हैं. सबसे अधिक वैशाली में तीन की मौत हो गयी. वहीं, सारण व नालंदा में दो-दो और सहरसा, जहानाबाद व रोहतास में […]
पटना : राज्य में जिउतिया पर्व पर मंगलवार को नदी, नहर और तालाब में डूबने से 10 किशोर-किशोरियों की मौत हो गयी, जबकि छह लापता हैं. मृतकों में दो भाई और दो चाचा-भतीजा हैं. सबसे अधिक वैशाली में तीन की मौत हो गयी. वहीं, सारण व नालंदा में दो-दो और सहरसा, जहानाबाद व रोहतास में डूबने से एक-एक की मौत हो गयी़ सारण के तरैया थाने के सगुनी गांव में जिउतिया पर्व पर गंडक नदी में स्नान करने गयी महिलाओं के साथ गये पांच किशोर नदी में डूब गये. एक को बचा लिया गया है. वहीं 12 वर्षीय रिषभ की डूबने से मौत हो गयी. देर शाम तक तीन किशोरों का पता नहीं चल सका.
देर शाम उन्हें खोजने के लिए पानापुर से भी एक्सपर्ट नाविकों को बुलाया जा रहा था. इधर, दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर मठिया गांव निवासी रामबाबू गिरि के 13 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार गिरि की मौत चिमनी के समीप गहरे गड्ढे में डूबने से हो गयी.
वैशाली में चाचा-भतीजे की नहर में डूबने से मौत
वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग की वाजितपुर चकस्तूरी पंचायत के इब्राहिमपुर में नहाने के दौरान घाघरा नहर में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. वहीं, हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के मामा-भांजा पोखर में डूबने से किशोर की मौत हो गयी. मृत मो राजा (11) उत्तरप्रदेश के देवरिया का रहने वाला था. वह जढुआ बागटोला स्थित ननिहाल आया हुआ था.
हरनौत में दो भाइयों की गयी जान
नालंदा के हरनौत थाने के वीरमपुर गांव निवासी संतोष राम के दो पुत्रों 12 वर्षीय अनंत कुमार और आठ वर्षीय विशाल कुमार की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. जिउतिया पर्व को लेकर फूल निकालने दोनों भाई बिरमपुर गांव के सठियार खंधा स्थित पैन में गये थे. इस दौरान दोनों भाई गहरे पानी में चले गये, जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गयी.
सहरसा में एक बच्ची की मौत, एक लापता
सहरसा जिले के सौरबाजार थाने की कांप पश्चिमी पंचायत की तीन किशोरियां महिलाओं के साथ जिउतिया पर्व को लेकर गांव से दक्षिण दिशा सिहरा घाट नदी में स्नान करने गयी थीं. स्नान के दौरान तैरते हुए अधिक पानी में जाने से डूब कर एक की मौत हो गयी, जबकि एक को बचा लिया गया. वहीं एक लापता है.
जहानाबाद में पोखर में डूबा किशोर
जहानाबाद जिले के काको थाने के धरहरा गांव के सूर्य मंदिर के पास बड़ी पोखर में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी है. मृत गोलू कुमार मखदुमपुर थाने के मिल्की मटौर गांव निवासी स्व संजय यादव का इकलौता पुत्र था. वह अपनी धरहरा अपने ननिहाल में आया हुआ था.
रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाने के धानगाई गांव में नहर में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि स्नान करने के दौरान दो किशोरियां नहर में डूबने लगीं. इसी बीच शोर मचाने पर आस-पड़ोस में मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर एक किशोरी को बचा लिया, जबकि दूसरी किशोरी को नहीं बचाया जा सका.
बाद में ग्रामीणों ने नहर से उसका शव निकाला.
नहर में कूदा था किशोर, लापता
पश्चिमी चंपारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र के सिकटा नदी के पास घोड़ासहन कैनाल नहर में एक 12 वर्षीय किशोर डूब गया. घटना मंगलवार की अहले सुबह की है. उसकी खोजबीन के लिए नहर का पानी बंद कराया गया है. सीओ धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पानी कम होते ही उसकी खोजबीन के लिए गोताखोर को लगाया जायेगा.
बॉक्स
कहां कितनी मौतें
वैशाली 03
सारण 02
नालंदा 02
सहरसा 01
जहानाबाद 01
रोहतास 01
सुपौल : कोसी नदी में डूबा किशोर, सदमे में गयी दादी की जान
सुपौल : भपटियाही थाने के गोपालपुर गांव में मंगलवार को जिउतिया पर्व को लेकर नहाने गया एक किशोर कोसी नदी में डूब गया. पोते के डूबने की खबर सुनकर उसकी 85 वर्षीया दादी शनिचरी देवी की सदमे में मौत हो गयी.
बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि पूर्वी कोसी तटबंध के 19.50 किमी स्पर के पास 14 वर्षीय रोशन कुमार परिवार की महिला सदस्यों के साथ नहाने गया था. नहाने के दौरान कोसी नदी की तेज धारा में उसका पैर गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. वह लापता है.