Loading election data...

अभिनेता पंकज त्रिपाठी व संतोष यादव बिहार निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेसडर

पटना : अभिनेता पंकज त्रिपाठी बिहार निर्वाचन के ब्रांड एंबेसडर होंगे. साथ ही पर्वतारोही संतोष यादव को भी लोकसभा चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इसके लिए पंकज त्रिपाठी के साथ अनुबंध कर लिया है. जल्द ही इससे संबंधित कार्यवाही पूरी कर ली जायेगी. पंकज त्रिपाठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2018 7:14 AM
पटना : अभिनेता पंकज त्रिपाठी बिहार निर्वाचन के ब्रांड एंबेसडर होंगे. साथ ही पर्वतारोही संतोष यादव को भी लोकसभा चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इसके लिए पंकज त्रिपाठी के साथ अनुबंध कर लिया है.
जल्द ही इससे संबंधित कार्यवाही पूरी कर ली जायेगी. पंकज त्रिपाठी गाेपालगंज के रहनेवाले हैं, जबकि संतोष यादव की ससुराल मुंगेर में है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि ब्रांड एंबेसडर के नामों की घोषणा से पहले उनकी सहमति ली जायेगी. फिर संबंधित कमेटी की बैठक में उनके नाम पर चर्चा करते हुए सहमति दी जायेगी.
इसके बाद इन नामों को भारत निर्वाचन आयोग की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेसडर लोकसभा चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे.
निर्वाचन कार्यालय में अनुबंध के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास करेंगे. अपील करेंगे कि मतदाता बढ़-चढ़कर निर्वाचन कार्य में भाग ले. गोपालगंज के मूल निवासी पंकज त्रिपाठी 2017 में राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली फिल्म न्यूटन से चर्चा में आये. इस फिल्म में उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था. अभी हाल में ही आयी फिल्म स्त्री में भी उन्होंनेे महत्वपूर्ण किरदार निभाया है.
2012 में आयी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से भी उनको पहचान मिली थी. गणितज्ञ आनंद कुमार पर आ रही फिल्म सुपर थर्टी में भी उनका महत्वपूर्ण किरदार है. संतोष यादव माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली विश्व की प्रथम महिला हैं. इसके अलावा वे कांगसुंग की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली विश्व की पहली महिला भी हैं. संतोष यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिले की मूल निवासी हैं. उनका ससुराल बिहार के मुंगेर जिले में है.

Next Article

Exit mobile version