पटना : प्रेम प्रसंग के दौरान खींच ली थी निजी तस्वीर, युवक कर रहा था ब्लैकमेल
पटना : प्रेम प्रसंग के दौरान युवक ने लड़की के साथ निजी क्षणों की तस्वीर खींच ली और जब संबंध टूटा तो उन तस्वीरों को दिखा कर ब्लैक मेल कर रहा है. इतना ही नहीं लड़की की शादी ठीक हो गयी, मंगनी हो गयी और यह जानकारी जब लड़के को मिली तो उसने मंगेतर का […]
पटना : प्रेम प्रसंग के दौरान युवक ने लड़की के साथ निजी क्षणों की तस्वीर खींच ली और जब संबंध टूटा तो उन तस्वीरों को दिखा कर ब्लैक मेल कर रहा है. इतना ही नहीं लड़की की शादी ठीक हो गयी, मंगनी हो गयी और यह जानकारी जब लड़के को मिली तो उसने मंगेतर का पता किया और उसे वह तस्वीर भेज दी. जिसके कारण लड़के ने शादी से इन्कार कर दिया. कुछ दिन पूर्व भी उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था और लड़की ने महिला थाने में शिकायत की थी.
लड़के ने माफी मांग ली थी और उसे बांड भरवा कर छोड़ दिया गया था. लेकिन फिर से हरकत करने के बाद लड़की व उसके परिजनों ने महिला थाना पुलिस से शिकायत की है. इतना ही नहीं एसएसपी से भी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. एसएसपी ने महिला थाना पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.