पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेगुरुवारको कहा है कि पेट्रोल की कीमत बढ़ना बेहद चिंता की बात है. जहां तक केंद्र की तरफ से पेट्रोल की कीमत में ढाई रुपये की कमी करने का मामला है, तो केंद्र की तरफ से इस मामले में कोई पत्र राज्य के पास नहीं आया है. पत्र प्राप्त होने के बाद इससे जुड़े सभी पहलुओं का अध्ययन किया जाये. इसके बाद ही कोई ठोस फैसला किया जायेगा.
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल की कीमत में 2.50 रुपये की कमी करने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने सभी राज्यों से भी इसकी कीमत कम करने की अपील की है. इसके बाद से कुछ भाजपा शासित राज्यों ने कीमत कम भी कर दी है.