ट्रैक्टर ने बच्ची को रौंदा
पटना सिटी: बेलगाम ट्रैक्टर ने सोमवार की सुबह राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस पर चार वर्ष की बच्ची को रौंद डाला. घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी. इधर, घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने तीन घंटे तक एनएच को जाम कर हंगामा दिया. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के एनएच पर नंदलाल छपरा […]
पटना सिटी: बेलगाम ट्रैक्टर ने सोमवार की सुबह राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस पर चार वर्ष की बच्ची को रौंद डाला. घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी. इधर, घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने तीन घंटे तक एनएच को जाम कर हंगामा दिया. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के एनएच पर नंदलाल छपरा के पास घटी है. सड़क जाम हटने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
परिजनों संग दुकान पर आयी थी
वैशाली के जंदाहा निवासी राजू साह अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा में स्थित पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान चलाता है. सोमवार की सुबह राजू की चार वर्षीय पुत्री नंदिनी परिवार के साथ दुकान पर आयी. इसी दरम्यान वह घूमने के लिए रोने लगी. इसके बाद पिता राजू बच्ची को गोद में ले कर घुमाने के लिए निकला, तभी सड़क पार करने के क्रम में यह हादसा हो गया.
ऑटो ने मारी टक्कर
घटना के संबंध में पिता राजू ने बताया कि वह बेटी को गोद में उठा कर सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आती ऑटो ने टक्कर मार दी. जिससे बच्ची गोद से सड़क पर गिर गयी. इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार के ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. सुबह साढ़े आठ बजे के करीब हुई दुर्घटना के बाद जुटे आसपास के लोगों ने एनएच जाम कर दिया. इसी बीच सड़क जाम किये लोग एनएच पर वाहनों के परिचालन के लिए गति सीमा निर्धारित करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, ट्रैक्टरचालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान वाहनों पर भी पथराव किया गया. इधर, सड़क जाम व हंगामा की सूचना पाकर मौके पर अगमकुआं थाना की मोबाइल के साथ बाइपास व दूसरे थानों की मोबाइल पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर करीब साढ़े 11 बजे सड़क जाम हटवाया. थानाध्यक्ष उत्तीम सिंह ने बताया कि वाहन लेकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है.