हॉस्टल खाली कराने पहुंचे वीसी बैरंग लौटे
पटना. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री व अधिकारियों की टीम पुलिस के साथ सोमवार को हॉस्टल खाली कराने रानीघाट व सैदपुर के पीजी छात्रवासों में पहुंची. रानीघाट में पहले से ही ज्यादातर छात्रों ने हॉस्टल खाली कर दिया था तथा शेष कुलपति के पहुंचने के बाद खाली कर दिया. उधर सैदपुर छात्रवास को […]
पटना. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री व अधिकारियों की टीम पुलिस के साथ सोमवार को हॉस्टल खाली कराने रानीघाट व सैदपुर के पीजी छात्रवासों में पहुंची. रानीघाट में पहले से ही ज्यादातर छात्रों ने हॉस्टल खाली कर दिया था तथा शेष कुलपति के पहुंचने के बाद खाली कर दिया. उधर सैदपुर छात्रवास को खाली कराने में कुलपति और उनकी टीम असफल रही, क्योंकि छात्रों ने वहां इसका विरोध किया. इसके बाद कुलपति लौटने के लिए विवश हो गये.
बेअसर रही धमकी : कुलपति जब दल-बल के साथ सैदपुर हॉस्टल पहुंचे और छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा, तो वहां कुछ सीनियर छात्रों ने कुलपति को साफ कह दिया कि वे उनके आदेश को नहीं मानेंगे. इसे लेकर सभी छात्र एकजुट हो गये और इसका विरोध करने लगे. मामला बिगड़ते देख कुलपति और उनकी पूरी टीम छात्रों को वार्निग देकर लौट आयी. कुलपति द्वारा पूर्व में डिग्री कैंसिल करने व एफआइआर करने की धमकी भी छात्रों पर बेअसर रही. छात्रों ने बताया कि जब तक वहां से पुलिस कैंप व अवैध कब्जों को नहीं हटाया जायेगा, तब तक छात्र भी हॉस्टल खाली नहीं करेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी : इस संबंध में प्रॉक्टर नज्मुज जमां ने कहा कि छात्रों को वार्निग दे दी गयी है और आगे जो जरूरी कार्रवाई होगी, वह की जायेगी. उधर रानीघाट के पीजी छात्रवास, हथुआ छात्रवास, लॉ कॉलेज के छात्रवासों को खाली करा दिया गया है. वीसी के साथ रजिस्ट्रार प्रो बलराम तिवारी, प्रॉक्टर नज्मुज जमां समेत पुलिस के जवान भी मौजूद थे.