बिहटा में फंदे से लटका मिला कोचिंग संचालक

बिहटा : जिनपुरा मार्ग में गुरुवार को गोरैयास्थान के समीप स्थित मैथ क्लासेस कोचिंग सेंटर में कोचिंग संचालक का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान बिहटा निवासी दयानंद साव के 28 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 8:03 AM
बिहटा : जिनपुरा मार्ग में गुरुवार को गोरैयास्थान के समीप स्थित मैथ क्लासेस कोचिंग सेंटर में कोचिंग संचालक का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान बिहटा निवासी दयानंद साव के 28 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में की जा रही है.
घटना की सूचना पर पहुंची बिहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कांड की अनुसंधान में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार दयानंद साव पटना में प्राइवेट नौकरी करते थे. उनके चार लड़के हैं. बड़ा लड़का अनिल कुमार था, जो बिहटा में कोचिंग चलता था. गुरुवार को सुबह स्कूटी पर सवार दो छात्राएं कोचिंग करने पहुंचीं तो देखा कि अनिल कुमार कमरे में फांसी के फंदे से लटके हैं. छात्राओं के शोर से आस- पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
वहीं, इस संबंध में थानाप्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. युवक के पास या उसके कमरे से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस मृतक का मोबाइल सहित अन्य कागजात को कब्जे में लेकर अनुसंधान में जुटी है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द घटना का पटाक्षेप कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version