फुलवारीशरीफ : अपने जीवन में साफ-सफाई की शुरुआत खुद से करें: कुलपति
फुलवारीशरीफ : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में 15 सितंबर 2018 से आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवारा के समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रो ओम प्रकाश राय ने छात्रों के जीवन में साफ सफाई के महत्व के बारे में बताया. अपने अनुभवों को साझा करते हुए […]
फुलवारीशरीफ : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में 15 सितंबर 2018 से आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवारा के समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रो ओम प्रकाश राय ने छात्रों के जीवन में साफ सफाई के महत्व के बारे में बताया.
अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रति कुलपति ने छात्रों से खूब मन लगाकर पढ़ाई के साथ साथ स्वच्छता जैसे सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. विश्वविद्यालय के शिक्षकों के भागीदारी की सराहना करते हुए डॉ रिंकी, डॉ चंद्र प्रभा एवं टीम स्माइल को उनके इस स्वच्छता अभियान में सहयोग व योगदान के लिए मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में छात्र अधिष्ठता प्रो सनत कुमार शर्मा, प्रॉक्टर प्रो कौशल किशोर एवं अन्य विभागों के शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे.