profilePicture

बिहार के बताये फॉर्मूले को अपनाये वित्त आयोग : सुशील कुमार मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 15वें वित्त आयोग को बिहार की तरफ से सौंपे गये ज्ञापन में कई पहलुओं पर फॉर्मूला बदलने की अनुशंसा की है. अगर इन फॉर्मूला को अपनाया गया, तो राज्य को कई स्तर पर अधिक लाभ मिलेगा. मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 8:52 AM
an image
पटना : उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 15वें वित्त आयोग को बिहार की तरफ से सौंपे गये ज्ञापन में कई पहलुओं पर फॉर्मूला बदलने की अनुशंसा की है.
अगर इन फॉर्मूला को अपनाया गया, तो राज्य को कई स्तर पर अधिक लाभ मिलेगा. मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पर वह सरकार के साथ हैं. इस मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि जहां-जहां जरूरत पड़ेगी, वहां वह इस मांग को उठायेंगे भी. उन्होंने कहा कि बिहार देश का अकेला राज्य है, जहां सभी दलों ने मिलकर एक ही ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके आयोग को सौंपा है. विकास के मुद्दे पर सभी एकजुट हैं.
यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि बिहार ने अपना फॉर्मूला वित्त आयोग को दे दिया है. इस पर विचार करने की जरूरत है. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार बिहार को पिछले बार की तुलना में अधिक आर्थिक सहायता मिलने की संभावना है. 15वें वित्त आयोग का ध्यान कई अहम मुद्दों की तरफ आकर्षित कराया गया है.
कांग्रेस शत्रुओं की मदद करना चाहती है : मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी से पूछा है कि क्या कांग्रेस वायुसेना को कमजोर रख कर शत्रुओं की मदद करना चाहती है? उन्हें फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति या चीन के राजदूत पर भरोसा करने की बजाय संसद के प्रति जवाबदेह भारत सरकार और अपनी पराक्रमी सेना के तीनों अंगों पर विश्वास करना चाहिए. वहीं, मोदी ने लालू प्रसाद पर भी निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि जो लोग राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए शराब, जमीन और बालू माफिया के जरिये अापराधिक घटनाओं को बढ़ावा देते हैं, उनके लोग अब चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के कारनामों पर टिप्पणी करने वाले पत्रकारों को धमकी देकर मीडिया का गला घोंटना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version