पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुजरात के बनासकठा में 14 महीने की एक बच्ची के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटना के बाद उत्तर भारतीयों को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई के बाबत गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से टेलीफोन पर बातचीत की और बिहारियों पर हुए हमले के बारे में जानकारी ली है. मोदी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री से मिली जानकारी के अनुसार यौन उत्पीड़न के आरोपित सहित कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्पेश ठाकोर के संरक्षण में चलने वाली ‘ठाकोर सेना’ के 12 लागों को उत्तर भारतीयों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
मोदी ने कहा कि गुजरात सरकार के निर्देश पर वहां की पुलिस उत्तर भारतीयों को धमकाने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है और उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए मुस्तैद है. उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि बिहार के लोगों का खयाल रखा जायेगा क्योंकि गुजरात के कारोबार में इनका योगदान सबसे ज्यादा है.