वीटीआर में जंगली जानवर, मुंगेर में दिखेंगी डॉल्फिन
पटना : पर्यावरण और सैर-सपाटे के प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) और भीमबांध जंगल 15 अक्तूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिये जायेंगे. साथ ही मुंगेर में गंगा डॉल्फिन को देखने की विशेष व्यवस्था की जा रही है. इन सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटन सुविधाओं के लिए इस […]
पटना : पर्यावरण और सैर-सपाटे के प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) और भीमबांध जंगल 15 अक्तूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिये जायेंगे. साथ ही मुंगेर में गंगा डॉल्फिन को देखने की विशेष व्यवस्था की जा रही है. इन सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटन सुविधाओं के लिए इस बार विशेष व्यवस्था की जा रही है.
पर्यावरण एवं वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि वीटीआर जाने वाले पर्यटकों के लिए गंडक में नौकाविहार के लिए फिलहाल 10 हाउस बोट और जंगल सफारी के लिए 10 खुली जीप के साथ एक बड़ी गाड़ी की सुविधा उपलब्ध होगी. वाल्मीकि विहार होटल सहित बैम्बू हट, ईको हट, ट्री हट, टेंट हाउस और डॉरमेटरी के माध्यम से एक साथ 80 लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
वहां कमरों और वाहन की सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे. होटल और हट में भोजन की उत्तम व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. वीटीआर में पर्यटन सीजन के दौरान शाम में वन्य जीवन पर आधारित फिल्म दिखायी जायेगी.
भीमबांध में हो रहा सुविधाओं का विकास
भीमबांध के विकास के लिए भारत सरकार ने 3.92 करोड़ रुपये की राशि दी है. वहां इससे शौचालय निर्माण व घाटों का विकास किया जा रहा है. वहीं, पर्यटन विभाग की ओर से 1.30 करोड़ रुपये खर्च कर पूर्व में नक्सलियों द्वारा ध्वस्त वन विश्राम गृह की मरम्मत कराया जा रहा है. वहां 1.47 करोड़ रुपये की लागत से गर्म और ठंडे पानी के अलग-अलग चैनल बनाकर उसे एक कुंड में प्रवाहित किया जायेगा. यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा.
गंगा डॉल्फिन को देखने की व्यवस्था
मुंगेर में गंगा डॉल्फिन को देखने के लिए मोटरबोट की व्यवस्था के साथ ही 50 लाख रुपये की लागत से अन्य सुविधाओं व पार्क को विकसित किया जा रहा है. यहां के सोझी घाट पर गंगा का किनारा इस तरह का विकसित किया जा रहा है जिस पर आसानी से खड़े होकर पर्यटक गंगा डॉल्फिन देख सकेंगे.