12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसाधनों की कमी नहीं, फिर भी कचरे के ढेर पर राजधानी

पटना : नगर निगम परिक्षेत्र की दर्जनों गलियों में कूड़ा-कचरा सड़ांध मार रहा है. हालत यह है कि शहर के अधिकतर हिस्सों से कूड़ा उठाने में निगम नाकाम रहा है. केवल कुछ ही सड़कों का कूड़ा उठाने में ही उसकी तत्परता देखने को मिल रही है. लोगों को कचरा उठाने की नयी व्यवस्था का फायदा […]

पटना : नगर निगम परिक्षेत्र की दर्जनों गलियों में कूड़ा-कचरा सड़ांध मार रहा है. हालत यह है कि शहर के अधिकतर हिस्सों से कूड़ा उठाने में निगम नाकाम रहा है. केवल कुछ ही सड़कों का कूड़ा उठाने में ही उसकी तत्परता देखने को मिल रही है. लोगों को कचरा उठाने की नयी व्यवस्था का फायदा नहीं मिल पा रहा है.
कंकड़बाग अंचल क्षेत्र का अशोक नगर मुहल्ला. इस मुहल्ले में दर्जनों जगहों पर कूड़ा प्वाइंट बनाये गये हैं, जहां से रोजाना कचरे का उठाव करना है. लेकिन, पिछले चार-पांच दिनों से कचरे का उठाव नहीं किया गया है. इससे कूड़ा प्वाइंटों के चारों ओर कचरा बिखरा तो है ही साथ ही कचरा सड़ने लगा है. कचरे की बदबू दूर-दूर तक फैल रही है.
मुख्य सड़कों पर दिन भर दिखता है कचरा : कंकड़बाग अंचल के पुरानी बाईपास रोड हो या फिर डॉक्टर्स कॉलोनी और मलाहीपकड़ी चौराहा. इन मुख्य सड़कों पर दिन भर कचरा दिखता है. मलाहीपकड़ी चौराहा से न्यू बाईपास रोड जाने वाली सड़क के बीचोबीच कूड़ा प्वाइंट है. जहां से रोजाना कचरे का उठाव भी नहीं किया जा रहा है. यही स्थिति डॉक्टर्स कॉलोनी और पुरानी बाईपास रोड की भी है.
कूड़ा प्वाइंटों से नहीं उठ रहा कचरा : नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के बोरिंग कैनाल रोड, जमाल रोड मोड़, चिरैयाटांड़ पुल के नीचे आदि जगहों पर कूड़ा प्वाइंट बनाये गये हैं. लेकिन, इन कूड़ा प्वाइंटों से नियमित कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है. यह स्थिति तब है, जब निगरानी को लेकर सेक्टर पर्यवेक्षक, वार्ड पर्यवेक्षक, मुख्य सफाई निरीक्षक, सिटी मैनेजर, कार्यपालक पदाधिकारी से लेकर उपनगर आयुक्त (सफाई) को जिम्मेदारी दी गयी है.
गौरतलब है कि नगर निगम में वार्डों की संख्या 75 है और इन वार्डों से रोजाना 11 सौ मीट्रिक टन कचरा निकलता है. रोजाना शत-प्रतिशत कचरे के उठाव को लेकर अंचलों में पर्याप्त संख्या में ट्रैक्टर, ऑटो टीपर, हाइवा, छोटे-बड़े कॉम्पेक्टर, छोटी-बड़ी जेसीबी आदि उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.
शराब की बड़ी खेप बरामद एक तस्कर पकड़ा गया
पटना. शराब की एक बड़ी खेप को पत्रकार नगर थाने के ई सेक्टर से पुलिस ने बरामद किया गया है. इस मामले में शराब तस्कर मनीष कुमार को पकड़ लिया गया. मनीष ने अपने ई-सेक्टर स्थित घर में ही अपने बेडरूम में शराब के कार्टन को रखा हुआ था. इसके बाद वह वहां से ही शराब की बिक्री कर रहा था.
इस बात की भनक पत्रकार नगर थाने में तैनात क्यू मोबाइल के जवानों को लगा और उन लोगों ने ग्राहक बन कर पहले सत्यापन किया. फिर छापेमारी कर कई कार्टन शराब की बोतलों को बरामद कर लिया. बताया जाता है छोटा-बड़ा मिला कर करीब 500 अंग्रेजी शराब की बोतलों को जब्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें