12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दो दिनों में पेट्रोल डीजल पांच रुपये सस्ता

पटना : केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैट की दर में कटौती करने की घोषणा की है. इसके तहत राज्य में पेट्रोल पर लगने वाले वैट की दर को 26 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी और डीजल की […]

पटना : केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैट की दर में कटौती करने की घोषणा की है. इसके तहत राज्य में पेट्रोल पर लगने वाले वैट की दर को 26 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी और डीजल की वैट दर को 19 फीसदी को कम करके 15 प्रतिशत कर दिया गया है.
इस कटौती के बाद राज्य में पेट्रोल के दाम में 2.52 रुपये और डीजल में 2.55 रुपये प्रति लीटर की कमी हो गयी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों स्तर से इस कटौती के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत में कुल 5.02 रुपये और डीजल की दर में 5.05 रुपये की कमी आयी है. कमी हुई दरें शुक्रवार की आधी रात के बाद से लागू हो जायेंगी. अब राज्य में पेट्रोल की नयी कीमत करीब 85.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल की नयी कीमत करीब 76.14 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.
कुल 707 करोड़ रुपये का होगा नुकसान
इस कटौती का सीधा असर राज्य के वाणिज्य कर संग्रह पर पड़ेगा. इससे चालू वित्तीय वर्ष के बचे हुए छह महीने में पेट्रोल के कारण 183 करोड़ और डीजल की वजह से 524 करोड़ रुपये का घाटा होगा. इस तरह दोनों की कटौती को जोड़ने पर टैक्स संग्रह में कुल 707 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. चालू वित्तीय वर्ष में वाणिज्य कर में ट्रैक्स संग्रह का टारगेट 27 हजार करोड़ रखा गया है, जिसमें पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट से करीब 30 फीसदी टैक्स आता है. अब तक लक्ष्य का करीब आधा ही राजस्व संग्रह हो पाया है.
रखा आम लोगों के हितों का ध्यान
उप-मुख्यमंत्री सह वाणिज्य कर मंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि बिहार में आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच रुपये से ज्यादा की कटौती की गयी है. उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल पर सबसे कम टैक्स मात्र 26 प्रतिशत बिहार में था, जिसे घटा कर 22 फीसदी कर दिया गया है.
महाराष्ट्र में 47.94 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 38.93 प्रतिशत, पंजाब में 36.11 प्रतिशत और केरल में 34.09 प्रतिशत टैक्स है. इसी प्रकार डीजल पर बिहार में लगने वाला 19 प्रतिशत टैक्स को घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है. जबकि देश के अधिकतर राज्यों मसलन आंध्र प्रदेश में 30.86 प्रतिशत, तमिलनाडु में 25 और तेलंगाना में 27 प्रतिशत टैक्स है. उन्होंने कहा कि इस कटौती से आम लोगों को काफी फायदा होगा और उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें