फतुहा : हादसे में महिला की मौत, चालक समेत दो घायल
फतुहा : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा ओवरब्रिज पर सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी. वहीं, चालक समेत महिला के दो बच्चे घायल हो गये. जानकारी के अनुसार खुसरूपुर थाना क्षेत्र के जगमालबीधा गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह की पत्नी शिवानी देवी (32) अपने दो बच्चों के साथ नथुपुर […]

फतुहा : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा ओवरब्रिज पर सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी. वहीं, चालक समेत महिला के दो बच्चे घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार खुसरूपुर थाना क्षेत्र के जगमालबीधा गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह की पत्नी शिवानी देवी (32) अपने दो बच्चों के साथ नथुपुर गांव अपने मायके से शनिवार की शाम अपनी ससुराल जगमालबीधा गांव के ही युवक संजय कुमार के साथ बाइक से जा रही थी. इसी बीच उसकी बाइक को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया.
हादसे में महिला और उसके दो बच्चे कुछ दूरी पर फेंका गये. दुर्घटना में गंभीर चोट लगने से शिवानी देवी की मौत हो गयी. वहीं, मोटरसाइकिल चला रहा युवक संजय और महिला के दो बच्चे घायल हो गये. जिसे स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना एन एमसीएच भेजा गया है .