12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : इंडिगो की फ्लाइट से टकराये तीन चमगादड़, बची 135 लोगों की जान

पटना : लगातार बर्ड हिट को झेल रहे पटना एयरपोर्ट को शनिवार को एक नये थ्रेट का सामना करना पड़ा. यह बैट हिट थी. शाम छह बजे लखनऊ से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E342 पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाली ही थी कि उससे तीन चमगादड़ एक साथ टकरा गये. इससे विमान हल्का हिला, जिससे […]

पटना : लगातार बर्ड हिट को झेल रहे पटना एयरपोर्ट को शनिवार को एक नये थ्रेट का सामना करना पड़ा. यह बैट हिट थी. शाम छह बजे लखनऊ से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E342 पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाली ही थी कि उससे तीन चमगादड़ एक साथ टकरा गये.
इससे विमान हल्का हिला, जिससे पायलट को किसी छोटे पक्षी या कुछ पक्षियों के एक साथ विमान के अलग-अलग हिस्सों से टकराने की आशंका हुई. विमान के तुरंत जमीन छू लेने की वजह से पायलट के लिए उसे कंट्रोल करना और सुरक्षित लैंड कराना संभव हुआ और एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची. विमान में 135 लोग सवार थे, जिसमें 129 यात्री और छह क्रू मेंबर्स शामिल थे.
रनवे के छोर पर मिले तीन मृत चमगादड़,चार महीने में हो चुके हैं पांच बर्ड व एक बैट हिट
पटना एयरपोर्ट पर चार महीने में पांच बर्ड व एक बैट हिट हो चुका हैं. इसकी शुरूआत 17 जून से हुई जब एक ही दिन दो विमानों से पक्षी टकरा गये. पहला बर्ड हिट सुबह आठ बजे मुंबई से पटना आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट 371 से हुई. दूसरा बर्ड हिट शाम 5.10 में हुआ जब इंडिगो की फ्लाइट से एक बड़े पक्षी टकरा गया. उसके बाद से तीन बर्ड हिट और हो चुके हैं. सब मिला कर 800 से अधिक यात्रियों की जान इन बर्ड हिट में बाल-बाल बची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें