पटना विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजाने का निर्देश

पटना सिटी : आप सुनिश्चित करें कि विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा.लाइसेंस अनिवार्य है. इसकी प्रक्रिया अभी से आरंभ कर दें. पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाना होगा, जिसमें बनैर भी लगाया जाये कि आप सीसीटीवी कैमरा की नजर में हैं. कुछ इसी अंदाज में शनिवार को एसडीओ राजेश रोशन ने पूजा आयोजकों व शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2018 7:58 AM
पटना सिटी : आप सुनिश्चित करें कि विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा.लाइसेंस अनिवार्य है. इसकी प्रक्रिया अभी से आरंभ कर दें. पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाना होगा, जिसमें बनैर भी लगाया जाये कि आप सीसीटीवी कैमरा की नजर में हैं.
कुछ इसी अंदाज में शनिवार को एसडीओ राजेश रोशन ने पूजा आयोजकों व शांति समिति के सदस्यों को निर्देश दिया. दुर्गापूजा को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से शांति समिति व पूजा समिति की बैठक गुलजारबाग स्टेडियम में बुलायी गयी थी. बैठक में एसडीओ ने बीस स्वयंसेवकों की सूची थाना को सौंपने, आपत्तिजनक कार्टून नहीं लगाने व रात्रि दस बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाने व बिजली कनेक्शन लेने का निर्देश दिया. साथ ही पूजा पंडाल का ठोसता प्रमाणपत्र उलपब्ध कराने का निर्देश दिया. इधर, दुर्गापूजा को लेकर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की ओर से शनिवार को पूजा आयोजकों के साथ बैठक की गयी.
बैठक में फायर अफसर सुरेंद्र सिंह ने उपस्थित आयोजकों को कहा कि हाई टेंशन तार के नीचे पंडाल नहीं बने, यह सुनिश्चित करें. पंडाल में अस्थायी बिजली कनेक्शन के साथ प्रमाणपत्र इंजीनियर से लें, सजावट में खुली वायरिंग का उपयोग नहीं हो, ओवरलोड नहीं हो, पंडाल में प्रवेश द्वार पांच फुट चौड़ा होना चाहिए. बैठक में एक दर्जन से अधिक पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version