13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा बिहार आइडियाथन, आइडिया लेकर आइए, इनाम पाइए

पटना : अगर आप सूचना तकनीक से जुड़े छात्र, वर्किंग प्रोफेशनल या स्टार्टअप संचालक हैं, तो यह खबर आपके लिए है. सूचना प्रावैधिकी विभाग ऐसे लोगों के लिए दिसंबर के पहले हफ्ते ज्ञान भवन में ‘ बिहार आइडियाथन 2018 ‘ का आयोजन कर रहा है. यह आयोजन सूचना तकनीक के क्षेत्र में बिहार की नयी […]

पटना : अगर आप सूचना तकनीक से जुड़े छात्र, वर्किंग प्रोफेशनल या स्टार्टअप संचालक हैं, तो यह खबर आपके लिए है. सूचना प्रावैधिकी विभाग ऐसे लोगों के लिए दिसंबर के पहले हफ्ते ज्ञान भवन में ‘ बिहार आइडियाथन 2018 ‘ का आयोजन कर रहा है.
यह आयोजन सूचना तकनीक के क्षेत्र में बिहार की नयी प्रतिभाओं को उभारने का प्रयास है. इच्छुक आवेदक 11 नवंबर 2018 तक अपने आइडिया इसके लिए समर्पित वेबसाइट www.ideathonbihar.in पर रजिस्टर करा सकेंगे. कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी को लेकर विभाग ने इ-मेल आईडी ideathon.dit@bihar.gov.in भी जारी किया है.
14 थीम पर प्रतियोगिता, मिलेगा इनाम
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रतियोगिता 3-4 दिसंबर को सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल के ज्ञान भवन में होगी. प्रतियोगिता 14 अलग-अलग थीम पर होगी, जिससे संबंधित आइडिया जमा कराये जाने होंगे. इनमें डिजिटल एथिक्स एंड साइबर सिक्यूरिटी, ब्लॉकचेन, डिजिटल सिक्यूरिटी, बिग डाटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोनोमस सिस्टम्स, सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स, क्राउड सोर्सिंग व इंटेलिजेंट थिंग्स आदि हैं. विजेताओं को दो लाख रुपये से अधिक नकद, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और गिफ्ट आइटम्स जीतने का मौका मिलेगा.
आइडियाज को मंच देने का करेगा काम
विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि आइडियाथन 2018 अगली पीढ़ी के विचारों और स्टार्टअप उत्पाद के प्रदर्शन के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा. साथ ही छात्र, उद्यमी व व्यावसायिक कंपनियों को एक साथ लायेगा. यह छात्रों में रचनात्मक नवाचारों की संस्कृति को तेजी से बढ़ाते हुए राज्य की समग्र वृद्धि और उन्नति में भी मदद करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें