पटना : खुली मुस्कराहट से बोले नीतीश इस बार भी काम के बल जीतेंगे
पटना : काम बोलता है. यह कोई और नहीं खुद मुख्यमंत्री बोल रहे हैं. जनता दल (यूनाइटेड) नीतीश शासन में हुए विकास कार्यों के बल पर ही आने वाले चुनावों में जीत दोहरायेगा. बापू सभागार में रविवार को हुए जदयू समाज सुधार वाहिनी के सामाजिक चेतना महासम्मेलन में नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीति का कुछ […]
पटना : काम बोलता है. यह कोई और नहीं खुद मुख्यमंत्री बोल रहे हैं. जनता दल (यूनाइटेड) नीतीश शासन में हुए विकास कार्यों के बल पर ही आने वाले चुनावों में जीत दोहरायेगा. बापू सभागार में रविवार को हुए जदयू समाज सुधार वाहिनी के सामाजिक चेतना महासम्मेलन में नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीति का कुछ हिस्सा सार्वजनिक किया. आधी आबादी की पूरी मौजूदगी और जोश उनके उद्देश्य की सफलता बयां कर रहा था. खुलकर मुस्कराये मुख्यमंत्री ने 56 मिनट के संबोधन में किसी का नाम लिये बिना कहा कि हम प्रचार नहीं करते हैं.
बाकी राज्यों में और दूसरी जगहों पर एक प्रवृत्ति है कि जो काम करो उसको काम से ज्यादा प्रचारित करो. खूब छपवाओ, हम ताे गांधी जी काे मानते हैं. गांधी जी कहते थे निर्वाचित हो सरकार में हो तो तुम ट्रस्टी हो मालिक नहीं हो. हम प्रचार के लिए पैसा खर्च नहीं करेंगे जो लोग करते हैं वह करें. 2006-2007 से पता नहीं कौन क्या करता आ रहा है, हमको इससे मतलब नहीं है. 2010 में क्या हुआ? 2015 में क्या हुआ?
आगे भी यही होगा. सीएम ने कहा कि बड़े लोग बैंक से कर्ज लेकर विदेश भाग जाते मगर हमारे यहां जीविका से जुड़ी गरीब महिलाएं समय से बैंक का कर्ज चुका रही हैं. शराब तस्करी आैर अन्य योजनाओं में खामी को लेकर सरकार पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि पकड़ में आने पर कार्रवाई कर रहे हैं और क्या करें?
चंद लोग सरकारी तंत्र में गोरखधंधा कर रहे हैं सभी ईमानदार नहीं कुछ तो खचपच करते हैं. गड़बड़ी करने वाला कभी न कभी धरा जायेगा. शराबबंदी से बड़ी श्रद्धांजलि महात्मा गांधी को आैर क्या हो सकती है. नीतीश कुमार ने कहा कि वे किसी चीज को प्रतिबंधित ही नहीं करते, बल्कि उसके प्रभाव और उपाय पर भी काम करते हैं.