पटना : जदयू यूपी में लोकसभा की चुनिंदा सीटों पर उतारेगा उम्मीदवार
पटना : पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद जदयू ने अपनी संगठनात्मक गतिविधियों को और तेज कर दिया है. जदयू अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी लोकसभा की कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटा है. रविवार को जदयू की इलाहाबाद में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इस […]
पटना : पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद जदयू ने अपनी संगठनात्मक गतिविधियों को और तेज कर दिया है. जदयू अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी लोकसभा की कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटा है. रविवार को जदयू की इलाहाबाद में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इस आशय का निर्णय राज्य इकाई द्वारा लिया गया है. इस बैठक में जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी और युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार शामिल हुए.
इलाहाबाद में राज्य कार्यकारिणी की बैठक में तैयारी का दिया गया निर्देश
बूथ स्तर तक पार्टी के विस्तार की कवायद शुरू
जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पार्टी का विस्तार बूथ स्तर तक करने की तैयारी है. पार्टी की राज्य इकाई चुनिंदा लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसी संभावित लोकसभा सीटों को चिह्निति किया जा रहा है. इसकी अनुशंसा राष्ट्रीय स्तर पर आती है तो पार्टी उस पर गंभीरता से विचार करेगी.
उन्होंने बताया कि राज्य के स्थानीय मुद्दों में किसानों के सवाल और बेरोजगारी के सवाल पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में सामाजिक सुधार के क्षेत्र में शराबबंदी, देहज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ जो अभियान चलाया गया है वो भी पार्टी के चुनावी मुद्दे होंगे.
उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संघ लोकसभा आयोग और राज्य सेवा आयोग में प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर जो सहायता राशि का प्रावधान किया गया है, इसकी भी जानकारी पार्टी अन्य राज्यों में देगी.
बिहार समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए कई सेवाएं शुरू करने वाला राज्य बन गया है. साथ ही महिलाओं के लिए जो कार्य किये जा रहे हैं उनको भी पार्टी मुद्दा बनायेगी. उन्होंने बताया कि इसके पहले पार्टी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, नागालैंड, असम, मणिपुर, लक्षद्वीप व महाराष्ट्र में संगठन को सशक्त बनाने में पहले से ही जुटी है.
इलाहाबाद में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी को तेजी से पंचायत व बूथ स्तर तक ले जाने का निर्देश दिया गया है. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आरपी चौधरी ने की, जिसमें राज्य इकाई के सभी पदाधिकारी शामिल हुए.