पटना : आसरा होम की गृह माता डेजी कुमारी को निकाला
पटना : राजीव नगर के नेपाली नगर में स्थिति आसरा होम की गृह माता डेजी कुमारी को हटा दिया गया है. लगातार काम में लापरवाही करने और अासरा होम में मौजूद नहीं रहने के कारण समाज कल्याण विभाग ने कार्रवाई की है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि डेजी कुमारी को लेकर लगातार शिकायतें आ […]
पटना : राजीव नगर के नेपाली नगर में स्थिति आसरा होम की गृह माता डेजी कुमारी को हटा दिया गया है. लगातार काम में लापरवाही करने और अासरा होम में मौजूद नहीं रहने के कारण समाज कल्याण विभाग ने कार्रवाई की है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि डेजी कुमारी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं. उन पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप था.
उसके आलोक पर विभाग से उन पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी थी. गौरतलब है कि आसरा होम मानसिक रूप से बीमार लड़कियों व महिलाओं के लिए है.
बीते कई माह से आसरा होम से लड़कियों के भागने के बाद से ही चर्चा में हैं. इसके बाद से कई बार लड़कियां भाग चुकी हैं, जबकि दर्जन भर से अधिक संवासियों को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया जा चुका है. कई की मौत भी हो चुकी है. आसरा होम विवाद के बाद डेजी को आसरा होम की जिम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन डेजी शुरू से ही लापरवाही करती रही हैं.