फतुहा में बस पटलने से एक मरा, दो दर्जन से अधिक जख्मी
फतुहा /पटना सिटी : फोरलेन पर रविवार की रात फतुहा थाना क्षेत्र के सुकुलपुर के पास तेज रफ्तार बस चालक द्वारा संतुलन खोने की स्थिति में पलट गयी. इस घटना में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गयी है, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गये हैं. घायलों कोस्थानीय लोगों की […]
फतुहा /पटना सिटी : फोरलेन पर रविवार की रात फतुहा थाना क्षेत्र के सुकुलपुर के पास तेज रफ्तार बस चालक द्वारा संतुलन खोने की स्थिति में पलट गयी. इस घटना में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गयी है, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गये हैं. घायलों कोस्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल पर देर रात तक राहत व बचाव कार्य चल रहा था. बस पर सवार यात्रियों ने बताया कि बस में लगभग 45 की संख्या में यात्री सवार थे. अमर ज्योति ट्रेवल्स नामक बस बेतिया से रांची होते हुए टाटा तक जाती है. घटनास्थल पर पहुंची फतुहा व दीदारगंज थानाें की पुलिस टीम ने बीच सड़क पर पलटी बस को क्रेन की मदद से सीधा कर उसमें फंसे यात्रियों व शव को निकालने का काम कर रही थी.
बेतिया से टाटा जा रहे मंजय कुमार ने बताया कि बस तेज रफ्तार से जा रही थी. अचानक ब्रेक लेने के बाद संभलने का मौका दिये बगैर तेजी से पटल गयी. रामगढ़ जा रहे बस में सवार बालेश्वर प्रसाद उर्फ बालदेव ने बताया कि कुछ समझ में नहीं आया. अचानक तेजी से बस पलटी, वे खिड़की के रास्ते बाहर निकले. हालांकि, उनको मामूली रूप से चोट आयी है. कुछ इसी तरह की स्थिति अन्य यात्रियों की भी थी. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग दौड़े और मदद में जुट गये.