पटना : ऑनलाइन दाखिल खारिज का मुख्यमंत्री आज करेंगे शुभारंभ
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को ऑनलाइन दाखिल खारिज, ऑनलाइन लगान भुगतान व निबंधन कार्यालय को अंचल कार्यालय से जोड़ने की सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे. संवाद कक्ष में पूर्वाह्न 11़ 15 बजे इसका उद्घाटन होगा. ऑनलाइन लगान भुगतान की सुविधा शुरू होने से कहीं से भी लोग अपनी जमीन का ऑनलाइन लगान भुगतान कर […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को ऑनलाइन दाखिल खारिज, ऑनलाइन लगान भुगतान व निबंधन कार्यालय को अंचल कार्यालय से जोड़ने की सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे.
संवाद कक्ष में पूर्वाह्न 11़ 15 बजे इसका उद्घाटन होगा. ऑनलाइन लगान भुगतान की सुविधा शुरू होने से कहीं से भी लोग अपनी जमीन का ऑनलाइन लगान भुगतान कर सकते हैं. साथ निबंधन कार्यालय को अंचल कार्यालय से कनेक्ट किये जाने पर जमीन का रजिस्ट्री होते ही दाखिल-खारिज कराने में सुविधा होगी.