Advertisement
फुलवारीशरीफ : टारगेटेड थेरेपी फेफड़े के कैंसर के इलाज में प्रभावी
एम्स में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन नालकोन का समापन फुलवारीशरीफ : इंडियन सोसाइटी ऑफ स्टडी ऑफ लंग्स कैंसर का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन नालकोन का रविवार को पटना एम्स में समापन हो गया. सम्मेलन के दूसरे दिन सोसाइटी के चेयरमैन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फेफड़े के कैंसर के 90 प्रतिशत मरीज एडवांस […]
एम्स में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन नालकोन का समापन
फुलवारीशरीफ : इंडियन सोसाइटी ऑफ स्टडी ऑफ लंग्स कैंसर का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन नालकोन का रविवार को पटना एम्स में समापन हो गया. सम्मेलन के दूसरे दिन सोसाइटी के चेयरमैन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फेफड़े के कैंसर के 90 प्रतिशत मरीज एडवांस अवस्था में ही विशेषज्ञ के पास पहुंचते हैं और इस समय जब बीमारी शरीर के अन्य भागों में भी फैल चुकी होती है तो सर्जरी, रेडियोथेरेपी एवं कीमोथेरेपी बहुत कारगर नहीं होती. विभिन्न अध्ययनों में यह साबित हुआ है की ऐसे में टारगेटेड एवं इमयूनो थेरेपी बहुत कम दुष्प्रभाव के साथ मरीजों को लंबी उम्र प्रदान करती है.
पैनल डिस्कसन में मुंबई के डॉ कुमार प्रभास, कोलकाता के डॉ मधुचंदा कर, डॉ पौलोमी बासु, जोधपुर के डॉ वीरेंद्र राज पुरोहित ने बताया कि तंबाकू सेवन में आयी कमी के बावजूद हर चौथा बिहारी किसी-न-किसी रूप में इसका सेवन करता है, जिसमें बीड़ी, सिगरेट, हुक्का ग्रामीण क्षेत्र में चूल्हे से निकलने वाला धुआं व नूडल्स बनाने के क्रम में निकलने वाला धुआं काफी खतरनाक है. दिल्ली से आये डॉ गगन फ्लोरा ने अपना पत्र प्रस्तुत करते
हुए कहा कि अगर बीमारी हुई है तो आज लिक्विड बाॅयोप्सी नामक टेस्ट उपलब्ध है, जिसमें खून जांच द्वारा डीएनए में हो रहे परिवर्तन देखकर होने वाले या हो चुके कैंसर का पता लगाया जा सकता है.
इसी बीच एम्स के डाॅक्टर संजीव कुमार ने ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि हर खांसी टीबी नहीं होती. इसकी प्रॉपर जांच होनी जरूरी है. एसोसिएशन के सचिव डॉ प्रीतांजलि सिंह ने आये हुए सभी डेलीगेट व वक्ता का आभार प्रकट किया. मौके पर डाॅ रवि कीर्ति, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ डीके राय, डाॅ वीणा सिंह, डाॅ मनीषा सिंह समेत एम्स के डाॅक्टर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement