फुलवारीशरीफ : नाटक में दिखी पेट्रोल के बढ़ते दाम से लोगों की परेशानी
खगौल : नाट्य संस्था संपूर्ण कल्याण विकास समिति की ओर से रविवार को डाक बंगला परिसर में तेल का खेल पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. ज्ञानी प्रसाद द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक तेल का खेल में बढ़ती तेल की कीमतों से बढ़ती महंगाई को दर्शाया. नाटक का आरंभ गीत सरकार बुन रही […]
खगौल : नाट्य संस्था संपूर्ण कल्याण विकास समिति की ओर से रविवार को डाक बंगला परिसर में तेल का खेल पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. ज्ञानी प्रसाद द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक तेल का खेल में बढ़ती तेल की कीमतों से बढ़ती महंगाई को दर्शाया. नाटक का आरंभ गीत सरकार बुन रही जाल, तेल के इस खेल से, जनता है बेहाल से हुआ. आसमान छूते पेट्रोलियम, खाद्य पदार्थों के दाम से जनता आहत है.
सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगती. लाख शोर मचाओ, सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ता. सरकार कहती है इस पर हम कुछ नहीं कर सकते. यह असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में आये उथल-पुथल का परिणाम है. दूसरी ओर जैसे ही चुनाव की घोषणा होती है, सरकार को दो पैसे की राहत देने का रास्ता बड़ी साफ-साफ सूझने लगता है, सरकार की इस दोहरी नीति से मध्यम वर्ग जूझ रहा है. गौरतलब है कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ने से पूरे बाजार में उछाल आ जाता है. परिणाम आपके सामने है.
नाटक से रिश्तों में दिया मानवता का संदेश
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के बाल्मी में रविवार को सर्वमंगला सांस्कृतिक की ओर से का महेश चौधरी द्वारा लिखित एवं रजनीश कुमार द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘परिवार का साथ मजबूत हाथ’ प्रस्तुत किया गया. नाटक की शुरुआत सौरभ राज के गीत सबसे प्यारा जग से न्यारा यह अपना परिवार है, इनसे ही मेरा जीवन ये अपना संसार है… से की गयी.
नाटक की मूल कथा सामाजिक संवेदनाओं के बीच जीवन के रिश्तों में मानवता और प्रेम के इंसानियत को उजागर किया गया. नाटक में महेश चौधरी, सौरभ राज, मोनिका, रजनीश, छोटू, अंजनी, प्रियंका, पूजा, प्रकाश, रंजीत, सुनील, संजय, मिलन, राहुल, श्रवण, आर्यन, अमन, हरिकांत, धैर्य, गौरव आदि कलाकार थे.
पैसेंजर से दो पैसा ज्यादा मांगो तो होता है झगड़ा
टेंपो वाला बहुत महंगा हो गया तेल, पैसेंजर से दो पैसा ज्यादा मांगों मरने-मारने पर उतारू हो जाता है. ड्राइवर अरे बौराह, बॉर्डर पर गाड़ी चलाते हो तो नेपाल से टंकी व गैलन फुल करा के ले आओ. एक सप्ताह आराम से चलेगी गाड़ी.
संस्था के महासचिव ज्ञानी प्रसाद ने दर्शकों से कहा कि सरकार चाहे कोई भी हो, वो अपने हित में ज्यादा काम करती है, जनता के हित में कम ऊर्जा बचाना जरूरी है मानक के आधार पर आप पेट्रोल, गैस आदि का व्यवहार करें.
कलाकारों में विजय कुमार सिन्हा, अंबिका प्रसाद सिन्हा, मिथिलेश कुमार पांडेय, ज्ञानी प्रसाद, सुरेश विश्वकर्मा, कामेश्वर प्रसाद, चंद्रदेव प्रसाद, इंद्रजीत गोस्वामी, सूरज कुमार, सुनील चौधरी, ललित किशोर प्रणामी,लक्ष्मण अकेला, सागर कुमार, रोशन कुमार, अजीत कुमार मास्टर आदित्य कुमार, मंजीत समेत कई लोग मौजूद थे.