बिक्रम : बैंक में कोढ़ा गैंग का सक्रिय सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा
कटिहार जिले के जुराबगंज का रहने वाला है आरोिपत बिक्रम : कोढ़ा गैंग के सदस्य को रुपये छीनने के दौरान पुलिस ने धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक की बिक्रम शाखा परिसर में लोगों के पैसे छीनने वाले गिरोह कोढ़ा गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने धर दबोचा. शातिर […]
कटिहार जिले के जुराबगंज का रहने वाला है आरोिपत
बिक्रम : कोढ़ा गैंग के सदस्य को रुपये छीनने के दौरान पुलिस ने धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक की बिक्रम शाखा परिसर में लोगों के पैसे छीनने वाले गिरोह कोढ़ा गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने धर दबोचा. शातिर की पहचान कटिहार जिला के जुराबगंज थाना क्षेत्र के गोराबारी गांव निवासी राजू यादव के पुत्र राजा कुमार यादव के रूप में की गयी है.
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में बैंक से पैसे निकालने वालों उपभोक्ता के पीछे आरोपित लग जाता था और पैसा निकालते ही झपटा मार कर पैसे लेकर फरार हो जाता था. पकड़े गये युवक ने बताया पालीगंज, बिक्रम, मनेर, बिहटा व नौबतपुर में वह दर्जनों घटना को अंजाम दिया दे चुका है पुलिस अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
बिक्रम. स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव से पुलिस ने चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है. इस संबंध में गांव के ही कमल किशोर शर्मा के पुत्र प्रसुन्न कुमार उर्फ टुन्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हरपुरा गांव में चोरी की तीन मोटरसाइकिलें चोरों ने छुपा कर रखी हुई हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में प्रसुन्न के घर से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. छापेमारी के दौरान दो मोटरसाइकिलें लेकर चोर भागने में सफल रहे.