सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल

दनियावां. रविवार की देर शाम 6:30 बजे के आसपास एनएच 30ए पर नगरनौसा से दनियावां आ रहे बाइक सवार दो युवकों को फरीदपुर बाजार से आगे शंकर स्थान के समीप अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंचे दनियावां थाना अध्यक्ष ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 8:24 AM
दनियावां. रविवार की देर शाम 6:30 बजे के आसपास एनएच 30ए पर नगरनौसा से दनियावां आ रहे बाइक सवार दो युवकों को फरीदपुर बाजार से आगे शंकर स्थान के समीप अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
मौके पर पहुंचे दनियावां थाना अध्यक्ष ने पुलिस जीप से ही घायल दोनों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से पीएमसीएच भेज दिया. घायल दोनों युवक नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के नगरनौसा बाजार के प्रदीप साहू का पुत्र हर्ष और अमृत प्रसाद का पुत्र शिव पूजन कुमार बताया जाता है.
दुल्हिनबाजार में दो बाइकों में टक्कर, दो युवक गंभीर
दुल्हिनबाजार. रविवार दोपहर पालीगंज-बिहटा मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस दौरान दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को दुल्हिनबाजार पीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक पटना सिटी निवासी 22 वर्षीय मो राजा व 30 वर्षीय मो टीपू सुल्तान पालीगंज से बाइक पर सवार होकर पटना लौट रहे थे. अभी वह दुल्हिनबाजार थाना के लाला भदसारा गांव के पास पालीगंज- बिहटा मुख्य सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही बाइक असंतुलित होकर उनकी बाइक से टकरा गयी.

Next Article

Exit mobile version