तबरेज हत्याकांड मामला, तारीख की रिमांड खत्म, गया जेल
पटना : तबरेज आलम उर्फ तब्बू की हत्या के मामले में रिमांड पर लिये गये तारीख मलिक उर्फ तारीख हैदर की रिमांड पूरी हो गयी है. उसे वापस जेल भेज दिया गया है. पुलिस की पूछताछ में उसने इस बार मुंह नहीं खोला है. कई सवालों के पूछताछ के बाद उसे वापस भेजा गया है. […]
पटना : तबरेज आलम उर्फ तब्बू की हत्या के मामले में रिमांड पर लिये गये तारीख मलिक उर्फ तारीख हैदर की रिमांड पूरी हो गयी है. उसे वापस जेल भेज दिया गया है. पुलिस की पूछताछ में उसने इस बार मुंह नहीं खोला है. कई सवालों के पूछताछ के बाद उसे वापस भेजा गया है. वहीं तबरेज के पड़ोसी गुड्डू से पूछताछ जारी है.
दरअसल तबरेज फ्रेजर रोड में मौजूद ग्रांट चंद्रा अपार्टमेंट में तिसरी मंजिल पर रहता था. इस अपार्टमेंट में चौथे मंजिल पर गुड्डू भी रहता था. हत्या के बाद तबरेज की पत्नी शमा परवीन ने गुड्डू पर शक जाहिर किया था. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. दो दिन से उससे पूछताछ हो रही है लेकिन उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. छानबीन जारी है. नामजद आरोपितों की तलाश चल रही है.