पटना. रविवार की दोपहर एक से दो बजे तक इंडिगो का सर्वर डाउन रहा. इस कारण पटना एयरपोर्ट पर यात्री परेशान रहे. चार विमान का परिचालन इस कारण देर से हुआ. फ्लाइट संख्या 6ई708 जो पटना से कोलकाता होते हुए रायपुर जाती है, उसके यात्री सबसे अधिक परेशान रहे.
एनुवल बोर्डिंग होने के कारण काउंटर के सामने लंबी कतार लगी रही और करीब एक घंटा विलंब से दोपहर 2:35 बजे विमान रवाना हुआ.
पटना से दिल्ली होते हुए मुंबई जानेवाली फ्लाइट संख्या 6ई191 के यात्रियों की भी मैनुवल बोर्डिंग की गयी. इस कारण विमान आधा घंटा विलंब से दोपहर 3:05 बजे रवाना हुआ. दो अन्य विमानों ने भी इस कारण लगभग आधा घंटा विलंब से उड़ान भरी. दोपहर दो बजे के बाद सर्वर ठीक होने से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई.