पटना : बिहार में अब जमीन का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ऑनलाइन दाखिल-खारिज और ऑनलाइन लगान का शुभारंभ किया. अब निबंधन कार्यालयों को अंचल कार्यालयों से संबद्ध किया जायेगा. वहीं, ऑनलाइन लगान भुगतान की सुविधा शुरू होने से कहीं से भी लोग अपनी जमीन का ऑनलाइन लगान भुगतान कर सकते हैं. साथ ही निबंधन कार्यालय को अंचल कार्यालय से कनेक्ट किये जाने पर जमीन का रजिस्ट्री होते ही दाखिल-खारिज कराने में सुविधा होगी. इसके साथ ही SUO-MOTU दाखिल खारिज सुविधा का भी शुभारंभ होगा. नीतीश कुमार ने कहा बिहार में एरियल सर्वे चल रहा है. 3 साल अनुमति लेने में लग गए. रजिस्ट्री शुल्क ज्यादा होने के कारण बंटवारे में समस्या हो रही है. कैबिनेट में अप्रूवल की जरूरत पड़ी तो वहां भी जायेंगे.
वहीं, इस नयी सुविधा से दाखिल खारिज के साथ साथ राजस्व रसीद भी कहीं से डाउन लोड कराया जा सकता है. इस सेवा के आरंभ होने से लोगों को अब प्रखंड, अंचल का चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जायेगी. तत्काल सेवा के तहत दो दिन और अन्य सेवा के तहत 10 दिन के अंदर प्रमाण पत्र पदाधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ कहीं से भी डाउन लोड करते हुए प्राप्त किया जा सकता है.