profilePicture

मीसा भारती ने अपने दोनों भाइयों तेजप्रताप-तेजस्वी के बीच मनमुटाव की बात स्वीकारी

पटना : बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद से राज्यसभा सदस्य और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बड़ी पुत्री मीसा भारती ने सोमवार को यह स्वीकारा कि उनके दोनों भाइयों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच मनमुटाव है. मनेर में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मीसा ने कहा ” […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 4:29 PM
an image

पटना : बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद से राज्यसभा सदस्य और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बड़ी पुत्री मीसा भारती ने सोमवार को यह स्वीकारा कि उनके दोनों भाइयों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच मनमुटाव है. मनेर में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मीसा ने कहा ” पार्टी को हमेशा झेलना पड़ता है. मतलब सामने से कोई नहीं आता है. सब पीछे से वार करते हैं. महिला हूं पर इतने पुरुषों के बीच आपलोगों से एक बात कहना चाहती हूं कि अगर आप सामने से लड़ेंगे तो हम झांसी की रानी की तरह लड़ लेंगे, लेकिन पीठ में खंजर मारेंगे तो इसे हम अब बर्दाशत नहीं करेंगे. चाहे वह पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता हो. थोड़ा मनमुटाव किसमें नहीं. जब हमारे हाथ की पांच अंगुली बराबर नहीं है. हमारे परिवार में भाई-भाई में मनमुटाव है तो फिर राष्ट्रीय जनता दल तो बहुत बड़ा परिवार है. वोट की कमी राजद को नहीं है.”

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने चारा घोटाला के मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि जिस परिवार के सभी लोग राजनीति करेंगे तो वहां ऐसा होना स्वाभाविक है. लालू का इलाज रांची में चल रहा है. उन्होंने कहा कि वे इस बात को लगातार कहते रहे हैं कि पिता जेल में है और उनके पुत्र सत्तासंघर्ष में लगे हुए हैं. यह कैसी मानसिकता है.

उल्लेखनीय है कि राजद प्रमुख के जेल जाने के बाद से विरोधी दल लालू परिवार में सत्ता संघर्ष और मनमुटाव के आरोप लगाते रहे हैं जिसका तेजप्रताप और तेजस्वी खंडन करते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version