पटना : हमारे परिवार में भाई-भाई में मनमुटाव, पांचों उंगलियां बराबर नहीं होतीं : मीसा भारती

पटना/मनेर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने इशारों-ही-इशारों में अपने दोनों भाइयों के बीच मनमुटाव की बात स्वीकार की है. सोमवार की शाम मनेर में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित लिट्टी पार्टी में उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में भाई-भाई में मनमुटाव है. हाथ की पांचों उंगलियां बराबर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 7:41 AM
पटना/मनेर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने इशारों-ही-इशारों में अपने दोनों भाइयों के बीच मनमुटाव की बात स्वीकार की है. सोमवार की शाम मनेर में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित लिट्टी पार्टी में उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में भाई-भाई में मनमुटाव है. हाथ की पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती हैं.
हालांकि, बयान वायरल होने पर मीसा भारती ने ट्वीट कर सफाई दी. कहा, कार्यकर्ताओं को आपस का मनमुटाव दूर कर एकजुट होने के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. खबर बेबुनियाद है. मैं इसका पुरजोर खंडन करती हूं.
मनेर में उन्होंने कहा कि आरजेडी बहुत बड़ा परिवार है, इसलिए सभी को मिल कर पार्टी को एकजुट बनाये रखना है. इस बीच पटना लौटने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया. मीसा भारती ने कड़े शब्दों में विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई पीठ में खंजर मारेगा, तो अब बर्दाश्त नहीं करेंगे.
चाहे वह पार्टी का कोई नेता ही क्यों न हो. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की अपील की. उन्होंने कहा, कि यहां सभी पुरुषों के बीच मैं महिला होने के नाते एक बात कहना चाहती हूं. अगर कोई सामने से वार करेगा तो झांसी की रानी की तरह लड़ लूंगी, लेकिन पीठ में कोई खंजर मारेगा तो बर्दाश्त नहीं करूंगी.
मनेर में विपक्षी दलों की नजर होती है. यहां पर हमेशा विरोधियों द्वारा समाज को तोड़ने की बात की जाती है. हमें सभी को समेट कर चलना है. राजद के पास वोट की कमी नहीं है. कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी का निर्देश देते हुए मीसा ने कहा कि बूथ पर जिनका नाम कटा है या जिन वोटरों को बूथ पर जाने में परेशानी होती है, इन सबका हमें ध्यान देना होगा.

Next Article

Exit mobile version