12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : लक्ष्य से दूर हैं, गति बढ़ानी पड़ेगी : जगदानंद सिंह

पटना : करीब दो घंटे चली मीटिंग में राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि 25 सितंबर तक ही बीएलए की नियुक्ति पूरी हो जानी चाहिए थी. इसमें काफी विलंब हो गया है. मतदाता पुनरीक्षण कार्य में दावा-आपत्ति के लिए अब तीन रविवार ही बचा है. समय […]

पटना : करीब दो घंटे चली मीटिंग में राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि 25 सितंबर तक ही बीएलए की नियुक्ति पूरी हो जानी चाहिए थी.
इसमें काफी विलंब हो गया है. मतदाता पुनरीक्षण कार्य में दावा-आपत्ति के लिए अब तीन रविवार ही बचा है. समय कम है और लक्ष्य सामने, इसलिए गति बढ़ानी पड़ेगी. पार्टी पदाधिकारियों को भले ही जिम्मेवारी अलग-अलग मिली है, लेकिन उनको संगठन के लिए ही काम करना है. अगर बूथों पर बीएलए बन गये तो तीन चौथाई जीत हम लोगों को आज ही हो जायेगी.
विपक्षी पार्टी के संगठन की तारीफ करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा भले ही किसी राज्य में चुनाव हारती है, लेकिन उसके वोट प्रतिशत में कमी नहीं आती. इसकी मुख्य वजह है कि वह अपने वोटरों पर हमेशा काम करता रहता है. इसका ध्यान रखना चाहिए.
सिंह ने पार्टी के जिला प्रभारियों व सह प्रभारियों को हिदायत दी है कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में कमजोर वर्ग के मतदाताओं का विशेष ध्यान रखें. सभी 72 हजार बूथों पर पार्टी के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त हो. चुनाव में काफी कम समय बचा है, इसलिए बचे बूथों पर इनकी नियुक्ति शीघ्र की जाये. बीएलए की नियुक्ति हीं चुनाव में हमारे जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे की अध्यक्षता में हुई राजद के जिला प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक में जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद के सामने गंभीर चुनौती है. 2019 का चुनाव जन और धन के बीच है. राजद के पास जनता की ताकत है, इसे हमें वोट में बदलना होगा.
बैठक में राजद के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी कमजोरियां गिनाते हुए विपक्षी पार्टी के संगठन संचालन के तरीकों की सराहना भी की. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने जिला प्रभारी की नियुक्ति में देरी पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि चार दिन पहले ही जिला प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें