पटना : 18 विभागों के लिए मांगे 126 शिक्षक

पीपीयू ने बहाली के लिए सरकार को लिखा पत्र शिक्षकेतर कर्मियों की बहाली को भी लिखा पत्र पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने पीजी में पढ़ाई शुरू करने की योजना बना ली है. यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए सरकार को पत्र लिखा है. पत्र शिक्षा विभाग और राजभवन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 9:26 AM
पीपीयू ने बहाली के लिए सरकार को लिखा पत्र
शिक्षकेतर कर्मियों की बहाली को भी लिखा पत्र
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने पीजी में पढ़ाई शुरू करने की योजना बना ली है. यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए सरकार को पत्र लिखा है. पत्र शिक्षा विभाग और राजभवन को भेज दिया गया है. इसमें 18 प्रोफेसर, 36 एसोसिएट प्रोफेसर और 72 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की बात कही गयी है.
विवि ने 18 विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए यह डिमांड रखी है. इसके साथ सभी पीजी विभाग में छह से सात कर्मचारियों की बहाली की मांग भी की गयी है. विवि सत्र शुरू करने से पहले ही प्रोफेसरों की बहाली चाह रही है. प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या विभाग को भेज दिया गया है. 18 विभाग की रिक्तियां भेजी गयी है. पहले सत्र में 11 पीजी विभागों की पढ़ाई शुरू होगी. सत्र शुरू होने से पहले ही शिक्षकों की बहाली जल्द होनी चाहिए. शिक्षा विभाग और राजभवन भी नये सत्र शुरू करने को लेकर जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगी. इसके लिए तैयारी चल रही है.
यूनिवर्सिटी पीजी की पढ़ाई के लिए भवन खोज रही है. वैसे सीएम से सीआईएमपी में स्थान देने की बात कही गयी है. सीआईएमपी या एकेयू में पीजी की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है. एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के साथ-साथ यूनिवर्सिटी विभाग की स्थापना के लिए स्थान तलाश रही है. अभी पहले सत्र में यूनिवर्सिटी में 11 पीजी की पढ़ाई ही शुरू होगी.
एडमिशन की तैयारी में विवि
यूनिवर्सिटी में दुर्गापूजा के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. यूनिवर्सिटी पीजी में एडमिशन टेस्ट की तैयारी में लगी हुई है. एंट्रेंस टेस्ट के लिए नियम-कानून बनाये जा रहे हैं. इसमें मगध यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को राहत भी मिलेगी. एमयू ग्रेजुएशन फाइनल इयर के स्टूडेंट्स पीजी में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं. लेकिन एडमिशन से पहले उन्हें अंतिम वर्ष का मार्कशीट देना होगा.

Next Article

Exit mobile version