पटना : स्पेशल ब्रांच के पुलिस लाइन के बाहर से टाटा सूमो हुई चोरी

पटना : सचिवालय थाना और विधानसभा के पास मौजूद स्पेशल ब्रांच के पुलिस लाइन के बाहर से वाहन चोरों ने टाटा सूमो गाड़ी चुरा ली है. यह गाड़ी स्पेशल ब्रांच के एसपी बी प्रणव कुमार की बतायी जा रही है. सोमवार की शाम गाड़ी चोरी होने के बाद इसकी जानकारी सचिवालय थाने को दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 9:27 AM
पटना : सचिवालय थाना और विधानसभा के पास मौजूद स्पेशल ब्रांच के पुलिस लाइन के बाहर से वाहन चोरों ने टाटा सूमो गाड़ी चुरा ली है. यह गाड़ी स्पेशल ब्रांच के एसपी बी प्रणव कुमार की बतायी जा रही है. सोमवार की शाम गाड़ी चोरी होने के बाद इसकी जानकारी सचिवालय थाने को दी गयी. पुलिस गाड़ी के चालक मुन्ना सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक मुन्ना तीन दिन पहले गाड़ी चलाने आया था. शक के आधार पर उससे पूछताछ की जा रही है. इस चोरी की घटना से स्पेशल ब्रांच का महकमा सकते में है. गाड़ी किस अधिकारी की है यह अभी पता नहीं चला सका है. पुलिस छानबीन कर रही है.
हाई सिक्यूरिटी इलाके से चोरी के बाद खलबली
हाई सिक्यूरिटी जोन में स्पेशल ब्रांच के पुलिस लाइन से बीआर-1 पीए- 6083 नंबर की सूमो गोल्ड की चोरी की घटना से खलबली मच गयी है. सचिवालय थाने की पुलिस गाड़ी की तलाश में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक अधिकारी सोमवार को पुलिस लाइन आये हुए थे, उनकी गाड़ी बाहर खड़ी थी, ड्राइवर कहीं गया हुआ था. शाम को जब अधिकारी बाहर निकले, तो उनकी गाड़ी गायब मिली.

Next Article

Exit mobile version