पटना : पहली नवंबर से आईजीआईएमएस में शुरू होगी बाईपास सर्जरी
पटना : सूबे के लोगों को अब बाईपास सर्जरी के लिए न तो राज्य के निजी अस्पतालों का मोहताज रहना होगा और न राज्य के बाहर जाना होगा. राज्य सरकार एक नवंबर से इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में बाईपास सर्जरी शुरू करने जा रही है. यह राज्य का पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान होगा, जहां […]
पटना : सूबे के लोगों को अब बाईपास सर्जरी के लिए न तो राज्य के निजी अस्पतालों का मोहताज रहना होगा और न राज्य के बाहर जाना होगा. राज्य सरकार एक नवंबर से इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में बाईपास सर्जरी शुरू करने जा रही है. यह राज्य का पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान होगा, जहां मरीजों को बाईपास सर्जरी की सुविधा मिलेगी.
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय वताया कि सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत आईजीआईएमएस में बाईपास सर्जरी शुरू की जायेगी. इसके लिए मरीजों को मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान के तहत सहायता दी जायेगी. ढाई लाख तक की आय वाले परिवार को बाईपास सर्जरी के लिए एक लाख 80 हजार तक की राशि दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार बिहार की गरीब जनता को बेहतर और आधुनिक सुविधा देने के लिए तत्पर है. सरकारी संस्थान में बाईपास सर्जरी शुरू हो जाने से लोगों को निजी अस्पतालों से मुक्ति मिलेगी और गरीब मरीजों का बजट भी संतुलित रहेगा. बाईपास सर्जरी के लिए लोग निजी अस्पतालों और दूसरे राज्यों पर निर्भर रहते हैं, जहां गरीब मरीज इलाज करा पाने में सक्षम नहीं रहते हैं.
गरीब मरीजों को होगी सुविधा
आईजीआईएमएस में यह शुरू हो जाने से गरीब मरीजों को इधर–उधर भटकना नहीं पड़ेगा. अस्पताल में इसकी सारी तैयारी हो रही है. आवश्यक उपकरण की व्यवस्था हो गयी है. विशेष ओटी तैयार हो गया है. पांडेय ने कहा कि केंद्र और राज्य की राजग सरकार लोगों को सुलभ, त्वरित और तकनीक आधारित स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं. इसके कारण प्रखंड से लेकर राजधानी तक के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.