फुलवारीशरीफ : …जब शातिर बदमाशों ने यू ट्यूब से लिया प्रशिक्षण, पहुंच गये एटीएम काटने, गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ : यूट्यूब से एटीएम काटने का प्रशिक्षण ले एटीएम काटने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को शहर के मिल्लत कॉलोनी मोड़ पर एचडीएफसी के एटीएम का काटते फुलवारीशरीफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महज छह इंच और एटीएम काट लेते तो लाखों रुपये लूट जाते. दोनों बदमाशों को सीनियर एसपी मनु महाराज ने […]
फुलवारीशरीफ : यूट्यूब से एटीएम काटने का प्रशिक्षण ले एटीएम काटने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को शहर के मिल्लत कॉलोनी मोड़ पर एचडीएफसी के एटीएम का काटते फुलवारीशरीफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
महज छह इंच और एटीएम काट लेते तो लाखों रुपये लूट जाते. दोनों बदमाशों को सीनियर एसपी मनु महाराज ने ऑन स्पॉट एटीएम में लाकर डेमो कराया. दोनों बदमाशों ने पुलिस आॅफिसर को डेमो के जरिये दिखाया की कैसे वह लोग एटीएम काट कर रुपये लूटना चाह रहे थे. इसी एटीएम को एक साल पहले भी लूटने का प्रयास किया था. एटीएम काटने के में गैस कटर, गैस सिलिंडर समेत अन्य औजारों का इस्तेमाल कर दिखाया. एटीएम लुटेरे सब्जी बाग के स्वर्गीय परवेज अख्तर के पुत्र सरोज अख्तर और खगौल के स्व मानुल हक का बेटा एहतेशाम अहमद को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया है.
सरोज अख्तर मनिपाल यूनिवर्सिटी से बीएससी आईटी, जबकि एहतेशाम पटना कॉलेज से बीए पास कर चुका है. बताया जाता है की ये दोनों जमाल रोड के तृप्ति इंटरप्राइजेज और एआर गैस एजेंसी एसकेपुरी से गैस सिलिंडर, कटर और अन्य सामान खरीद कर लाये थे. इन दोनों दुकानों के स्टाफ की संलिप्तता की जांच के लिए पूछताछ की जा रही है.